विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2021

महिला बना रही थी अपने बाल, तो सामने बैठी बिल्ली भी उतारने लगी नकल, लोग बोले- ये है सबसे बड़ी Copycat - देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बाल बना रही है, वहीं उसके सामने एक बिल्ली भी बैठी है, बिल्ली बड़े ध्यान से महिला को देख रही है. लेकिन, कुछ ही देर बाद बिल्ली महिला को देखकर सकी नकल तारने लगती है.

महिला बना रही थी अपने बाल, तो सामने बैठी बिल्ली भी उतारने लगी नकल, लोग बोले- ये है सबसे बड़ी Copycat - देखें Video
महिला बना रही थी अपने बाल, तो सामने बैठी बिल्ली भी उतारने लगी नकल

बिल्लियां बहुत प्यारी होती हैं और उनकी हरकतें हमें हंसाती हैं. बहुत से लोग बिल्लियों को अपने घर में भी पालते हैं. घर में रहने वाली पालतू बिल्लियां घर में रह रहे लोगों को देखते-देखते उनकी नकल भी करने लगती हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो अब वायरल हो रहा है, जो आपको बहुत पसंद आएगा और आप इस बिल्ली को देखकर समझ जाएंगे कि आखिर कॉपीकैट किसे कहते हैं. इस वीडियो में एक बिल्ली, महिला की नकल करते हुए नजर आ रही है.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @buitengebieden_ नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- Copycat. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बाल बना रही है, वहीं उसके सामने एक बिल्ली भी बैठी है, बिल्ली बड़े ध्यान से महिला को देख रही है. लेकिन, कुछ ही देर बाद बिल्ली महिला को देखकर सकी नकल तारने लगती है. बिल्कुल वैसे ही जैसे महिला बाल बना रही है.

ये वीडियो देखने में काफी मजेदार और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- घर में रहने वाली बिल्लियां अक्सर लोगों की नकल करने लगती हैं. दूसरे ने लिखा- पालतू जानवर हमेशा ही प्यारी हरकतें करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: