यूपीआई से पेमेंट के दौरान अगर किसी नंबर पर रुपए ट्रांसफर करने हों तो हम बड़ी ही सतर्कता से नंबर एंटर करते हैं, लेकिन कई बार डिजिट गलत हो जाते हैं और फिर गलत नंबर पर पैसे चले जाते हैं. एक्स (ट्विटर) यूजर एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और उसने इस बात को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. महिला ने गलती से किसी के नंबर पर पैसे भेज दिए और फिर उस शख्स से पैसे वापस भी मांगे, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है, आइए जानते हैं.
नेक दिल अजनबी ने पेश की मिसाल
एक्स हैंडल medusaflower ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने गलत नंबर पर पैसे भेजे और किसी अच्छे इंसान से मिली. एक मिनट के लिए तो मेरे पसीने ही छूट गए.' महिला ने अजनबी के साथ अपनी बातचीत की स्नैपशॉट भी पोस्ट किया है. स्नैपशॉट में देखा जा सकता है कि, कैसे महिला को एहसास हुआ कि उसने पैसे गलत नंबर पर भेज दिए हैं, जिसे उन्होंने वापस भी मांगे. अजनबी पहले मजाक में कहता है कि, वे पैसे वापस नहीं करेंगे. हालांकि, व्यक्ति बाद में कहता है कि चिंता न करें मैं मजाक कर रहा हूं और वह पैसे वापस कर देता है.
यहां देखें पोस्ट
I sent money to a wrong number and met someone as crazy and nice as can be.
— A.D (@medusaflower) September 8, 2023
For a minute I was sweating ???? pic.twitter.com/wwUJtcb63s
अजनबी की लोग कर रहे तारीफ
8 सितंबर को शेयर हुए इस पोस्ट को 67 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया में कुछ अच्छे लोग भी होते हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हमेशा अच्छा लगता है जब लोग मानवता में विश्वास बहाल करते हैं.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'एक बार, एक महिला ने मुझे बड़ी रकम भेजी और फिर उसने मुझे फोन किया, उसकी आवाज वाकई कांप रही थी. मैंने उससे कहा, आप इतना घबरा क्यों रही हो? बस एक मिनट रुक जाए. मैंने उसके पैसे लौटा दिए और तब से हम संपर्क में हैं और वह अक्सर अपनी व्यक्तिगत समस्याएं मेरे साथ साझा करती हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं