बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. अभी हाल ही में उनकी शादी रणवीर कपूर से हुई है. इसके अलावा दूसरी ख़बर ये है कि वो मां भी बनने वाली हैं. एक तरफ तो उनकी पर्सनल लाइफ वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी है. जिसमें वह जल्द ही प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू करने जा रही हैं. नेटफ्लिक्स पर अगस्त में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म डार्लिंग्स आने वाली है. इसका ट्रेलर बेहद ही मजेदार है और अब इस फिल्म की इमेज को शेयर कर दिल्ली पुलिस ने इससे लोगों को सचेत करने की कोशिश की है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने हाल ही में अपने ट्विटर पर डार्लिंग्स का एक पोस्टर शेयर किया और लोगों से अपील की है कि वह अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर नहीं करें.
#Darlings don't share your OTP ! pic.twitter.com/3bOJofoNnJ
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 19, 2022
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के साथ दिल्ली पुलिस ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- '#डार्लिंग अपना ओटीपी शेयर मत करो'. इस फोटो में शेफाली शाह और आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. दरअसल, यह फोटो उनकी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स के एक सीन का है. जिसमें आलिया भट्ट पुलिस द्वारा कुछ सवाल पूछे जाने पर अजीब सा फेस बनाती नजर आ रही है, तो वहीं शेफाली शाह भी आंखें बड़ी कर मुंह खोल गजब का रिएक्शन दे रही हैं. इस रिएक्शन को दिल्ली पुलिस ने इस बात से लिंक करने की कोशिश की कि जब जागरूक और सतर्क लोग से ओटीपी शेयर करने के लिए कहा जाए तो वो ऐसा रिएक्शन देते हैं.
सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का ये मजेदार ट्वीट तेजी से ट्रेंड हो रहा है और इसे सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर किसी ने अपनी आपबीती सुनाई. तो वहीं, राजेश नाम के यूजर ने लिखा- 'यह सलाह भी सही है, पर पुलिस और सख्त सजा का डर हर क्राइम करने वाले के अंदर होना चाहिए. सिर्फ तभी क्राइम पर लगाम लगेगी. सिर्फ अवेयरनेस से कुछ भी नहीं होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं