विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2012

पीएम पद के लिए मोदी का समर्थन करुंगा : राज ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को उत्तर भारतीयों पर नए सिरे से निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई में 13 जुलाई के सिलसिलेवार बम विस्फोटों में गिरफ्तारियों से बिहार के तार जुड़े होने की बात सामने आ गई है।

राज ने कहा, ‘मैं कहता आ रहा हूं कि उत्तर भारतीयों के बढ़ने से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं। 13 जुलाई विस्फोट मामले में कल ही बिहार के रहने वाले आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई है, जिससे मेरे दावे की पुष्टि होती है।’

उन्होंने कहा, ‘13 जुलाई विस्फोट मामले में बिहार के तार जुड़े होने की बात सामने आ गई है। क्या कोई इस ओर ध्यान देगा या नहीं। मुझे नहीं पता कि मेरे बयानों पर हंगामा क्यों मचाया जाता है।’ राज्य निर्वाचन आयुक्त नीला सत्यनारायण द्वारा मनसे का पंजीकरण रद्द करने के संबंध में जारी चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर राज ने कहा, ‘क्या हम चुनाव आयोग से सवाल नहीं पूछ सकते।’ उन्होंने कहा, ‘अगर उप मुख्यमंत्री अजित पवार एक माफी मांगने से बच सकते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आयोग दूसरों को भी इस तरह का मौका देगा।’ राज ने कहा कि उन्होंने राज्य चुनाव आयोग का अपमान नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘मैं केवल यह चाहता हूं कि यह निष्पक्ष हो।’ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए राज ने कहा, ‘यदि मेरी पार्टी के लोग सांसद चुने जाते हैं तो मैं प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी का समर्थन करुंगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, PM Candidature, MNS, Prime Minister, Raj Thackrey, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री पद, पीएम पद, एमएनएस, राज ठाकरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com