विज्ञापन
This Article is From May 18, 2020

बिल्ली ने पानी में लगाई 25 फिट की लंबी छलांग, ट्विटर पर लोगों ने दिया ये रिएक्शन

एक जंगली बिल्ली (Lynx ) की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

बिल्ली ने पानी में लगाई 25 फिट की लंबी छलांग, ट्विटर पर लोगों ने दिया ये रिएक्शन
बिल्ली ने पानी में लगाई 25 फिट की लंबी छलांग

एक जंगली बिल्ली (Lynx) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जंगली बिल्ली पानी में लंबी छलांग लगाते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुंशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही सुशांता ने कैप्शन में लिखा, लंबी छलांग के लिए स्पीड मायने नहीं रखते बल्कि डॉयरेक्शन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह बिल्ली मुश्किल से 3 फिट की होगी और इसने 25 फिट लंबी छलांग लगाई वहीं इंसान सिर्फ 3 फिट तक ही छलांग लगा पाता है.

इस वीडियो को देखने के बाद ट्विटर पर लोग भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, एक जंगली बिल्ली का यह लंबा जंप देखकर मैं हैरान हो गया. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि यह बेहतरीन वीडियो है.

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, यह एक सुपर लॉन्ग जंप है. बता दें कि इस वीडियो को शेयर होने के बाद से अबतक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: