एक जंगली बिल्ली (Lynx) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जंगली बिल्ली पानी में लंबी छलांग लगाते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुंशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही सुशांता ने कैप्शन में लिखा, लंबी छलांग के लिए स्पीड मायने नहीं रखते बल्कि डॉयरेक्शन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह बिल्ली मुश्किल से 3 फिट की होगी और इसने 25 फिट लंबी छलांग लगाई वहीं इंसान सिर्फ 3 फिट तक ही छलांग लगा पाता है.
इस वीडियो को देखने के बाद ट्विटर पर लोग भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, एक जंगली बिल्ली का यह लंबा जंप देखकर मैं हैरान हो गया. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि यह बेहतरीन वीडियो है.
It's not the speed...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 18, 2020
It's the direction that matters????
A lynx is only about three feet long. Yet it can leap about 25 feet.
Comparatively, a average human can jump about three feet only.
Incredible.... pic.twitter.com/mIeR8IB3mT
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, यह एक सुपर लॉन्ग जंप है. बता दें कि इस वीडियो को शेयर होने के बाद से अबतक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Incredible
— Jaisree C (@cjaisree) May 18, 2020
Wow????
— Zameem (@shameemkerala) May 18, 2020
Lovely!
— Kaustubh Mazumdar (@kausmazum) May 18, 2020
Wow!!! Super long jump that ????
— @ul V (@AttulV) May 18, 2020
Looking like the gravity was disabled for couple of seconds when it was in middle.
— Dilip Thakkar (@Dil_Thakkar) May 18, 2020
Thanks for sharing
— Abhinav Mukund Mishra (@AbhinavMukund15) May 18, 2020
It is incredible.
That leg shake ????
— Supradipta Sen (@supradiptasen) May 18, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं