
Rhino crashes wedding venue in Nepal: नेपाल के चितवन नेशनल पार्क के पास स्थित एक गांव में एक शादी समारोह उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब एक विशाल एक-सींग वाला गैंडा (राइनो) अचानक समारोह स्थल पर पहुंच गया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें गैंडा सजावट से सजे बगीचे में शांति से टहलता (rhino enters wedding venue) हुआ दिखाई दे रहा है.
जब शादी में घुस आया गैंडा (Nepal rhino wedding crash)
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @nepalinlast24hr द्वारा साझा किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि गैंडा बिना किसी घबराहट के समारोह स्थल में प्रवेश करता है. वीडियो में एक बच्चा गैंडे को देखकर भागता हुआ नजर आता है, जबकि एक अन्य व्यक्ति इस दृश्य को अपने फोन में कैद करता है. गैंडा मुख्य समारोह क्षेत्र से दूर, कम भीड़ वाले हिस्से की ओर बढ़ता है, जिससे मेहमानों को कोई नुकसान नहीं होता.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने ली मौज (rhino nepal wedding)
चितवन नेशनल पार्क (Chitwan National Park rhino) (जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है) जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है और यहां 600 से अधिक एक-सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं. स्थानीय लोगों और वन्यजीवों के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध इस घटना में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. वीडियो को अब तक लगभग 20 लाख बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह तो 'वाइल्ड' कार्ड एंट्री है." एक अन्य ने टिप्पणी की, "ससुराल गेंडा फूल." किसी ने मजाक में कहा, "अब शादी के फोटोग्राफर भी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन गए हैं."
ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं