
गॉसिप करती लड़कियां. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिसर्च में सामने आया कि लोग गॉसिप क्यों करते हैं.
Ottawa यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया रिसर्च.
ये स्टडी 290 छात्रों पर की गयी थी.
पढ़ें- कोका कोला की बोतल जैसी कॉस्ट्यूम पहनकर लूट लिया रेस्टोरेंट, वीडियो वायरल
गपशप एक विकसित सामाजिक कौशल है, जो लोगों से सम्बन्ध बनाने में मदद करता है. Ottawa यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस पर भी शोध किया है कि महिलाओं और मर्दों में गपशप के विषय अलग-अलग क्यों होते हैं. दोनों को ही गपशप करना पसंद होता है. जहां महिलाएं दूसरी महिलाओं के लुक्स के बारे में बात करती हैं, वहीं मर्द दूसरे मर्दों की संपत्ति के बारे में गपशप करते हैं. ये स्टडी 290 छात्रों पर की गयी थी, जिनकी उम्र 17 से 30 वर्ष के बीच है. इनसे एक पेपर पर कुछ प्रश्न पूछे गए थे.
पढ़ें- मिल गई दुनिया की सबसे छोटी गिलहरी, लंबाई और वजन जान हो जाएंगे हैरान

औरतों का दिमाग गॉसिप करने पर Oxytocin नाम का हार्मोन रिलीज़ करता है. इससे वो एक-दूसरे के ज़्यादा करीब आ पाती हैं. इस स्टडी ने भी यही साबित किया कि महिलाएं मर्दों के मुकाबले गपशप में ज़्यादा दिलचस्पी लेती हैं और इसे ज़्यादा एन्जॉय भी करती हैं. मर्द दूसरे मर्दों की उपलब्धियों के बारे में बातें करते हैं, तो महिलाएं एक-दूसरे के लुक्स पर चर्चा करती हैं. महिलाएं इस तरह अपने प्रतिद्वंदियों के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं