
यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती हैं, मगर आज जो तस्वीर वायरल हुई है, वो ज़रा हटके है. इस तस्वीर में एक महिला दिख रही है, मगर सवाल ये है कि तस्वीर की सच्चाई ही कुछ और है. सोशल मीडिया पर लोग बहुत ही ज़्यादा परेशान हैं. कह सकते हैं कि दिमाग में कैमिकल लोचा हो गया है. अगर आपको इस तस्वीर के बारे में थोड़ी जानकारी है, तो आप इसका जवाब ज़रूर दें.
कौन है ये शख्स
@Nawazuddin_S or #archanapuransingh ?? 😳 #Haddi #Bollywood pic.twitter.com/7e9fWtyWIy
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) August 23, 2022
क्या आपको पता चला? एक तरफ यूज़र कह रहे हैं कि ये नवाजुद्दीन सिद्दीकी है, वहीं दूसरी तरफ अर्चना सिंह पूरन. कई लोगों का मानना है कि रितेश देशमुख हो सकते हैं. ऐसे में आपको क्या लगता है?
चलिए बिना देर किए हुए आपको एक ट्रेलर दिखाते हैं
Crime has never looked this good before. 🔥 #Haddi, a noir revenge drama starring @nawazuddin_s in a never-seen-before avatar.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) August 23, 2022
Filming begins, releasing in 2023.@AkshatAjay @rajesh_rosesh #SaurabhSachdeva #ShreeDharDubey @imadityakashyap @jayoza257 @ravibasrur pic.twitter.com/HJbFk3thcT
अब कुछ समझ में आया? दरअसल, महिला के वेश में जो एक्टर मौजूद हैं, उनका नाम है नवाजुद्दीन सिद्दीकी. बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा डिमांडिग एक्टर नवाजुद्दीन एक नई फिल्म में इस लुक में नज़र आ रहे हैं. जो दर्शकों के लिए किसी सस्पेंस से कम नहीं हैं. इस फिल्म का नाम हड्डी है. एक सस्पेंस और थ्रिलर पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक अलग ही रूप में नज़र आ रहे हैं. सोचिए, जब इस फिल्म का ट्रेलर ऐसा है तो फिल्म कैसी होगी?
Watch Video- बांद्रा के क्रोम स्टूडियो में स्पॉट हुये अर्जुन कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं