सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज़ कई तस्वीरें ऐसी वायरल (Viral Story) होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम कंफ्यूज़्ड हो जाते हैं. ऐसी तस्वीरें हमारे दिमाग को काफी परेशान कर देता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई (Trending Photo on Social Media) है, जिसे देखने के बाद आप हैरान, परेशान हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो ज़रा हटके है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक फल है, जिसे देखने के बाद लोगों में कंफ्यूजन बनी हुई है. कोई इसे लौकी कह रहा है तो कोई इस तस्वीर को देखने के बाद आम कह रहा है. वैसे आपको दिमाग लगाकर बताना है कि ये तस्वीर किस चीज़ की है.
तस्वीर देखें
गौर से देखिए..
— Subhash Dubey IPS (@dubey_ips) May 28, 2022
ये कौन सा फल है..😊😊 pic.twitter.com/Z83AsvGhzv
तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक हरे रंग की चीज़ है, जो लौकी की तरह लग रही है, वहीं कुछ यूज़र्स इसे आम बता रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए परेशान कर देने वाली फोटो है. हालांकि, दिमाग लगाने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि ये तस्वीर फल की है या लौकी की.
वायरल हो रही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर Subhash Dubey IPS अधिकारी ने शेयर की है. इस तस्वीर पर कई ज़्यादा रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक यूज़र ने कहा है- ये पंचायत वाली लौकी है, जिसे खा कर सचिव जी पक गए हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा है कि ये आम है, क्योंकि इसके पत्ते आम के पत्ते जैसे हैं. वैसे आपको क्या लगता है? क्या ये आम है या लौकी है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं