हम पृथ्वीवासियों के लिए अंतरिक्ष अभी भी एक रहस्य है. वैज्ञानिक अभी भी इस शोध में लगे हुए हैं कि वाकई में इस दुनिया में जीवन है या नहीं. कई बार हमें एलियन का अहसास होता है, कई बार नहीं होता है. अभी तक प्रत्यक्ष रूप से यह साबित नहीं हो सका है. हालांकि, कई वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पृथ्वी के बाहर भी जिंदगी है. एरिया 51 में भी इससे संबंधित शोध होते रहते हैं. इन सबके के बीच रूस के बोरिस्का नाम के लड़केे ने एक दावा कर सबको हैरान कर दिया. रूस के रहने वाले 24 साल के बोरिस्का (Boriska Kipriyanovich) का दावा है कि वो पिछले जन्म में एलियन था और उसका जन्म लाल ग्रह मंगल (Man Claims to born on Mars) पर हुआ था. इसके अलावा इसने कई और दावे कर पूरी दुनिया को सोचने पर मज़बूर कर दिया.
Deep in the Volgograd region of Russia, Boris, or “Boriska” to his mother, was born on January 11, 1996.
— Fascinating (@fasc1nate) December 12, 2023
Even from birth, he was different from other babies. Boris's mother says that her child's birth was swift and painless and that when she held her precious baby, he looked up… pic.twitter.com/yBmFd8r5Tu
Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार, बोरिस्का ने दावा किया है कि वो पिछले जन्म में लाल ग्रह पर रहा करता था. उसका पुनर्जन्म होने के बाद वो धरती पर आया. बोरिस्का ने मंगल ग्रह के बारे में कई जानकारियां दी है. उसने कहा है कि लोग ऑक्सीजन की जगह कार्बन डाय ऑक्साइड से सांस लेते हैं. इसके अलावा वहां के लोग जमीन के अंदर रहते हैं. बोरिस्का का दावा है कि मंगल ग्रह पर परमाणु हमले के कारण लोगों की जिंदगी तबाह हो गई थी. लोग जमीन के अंदर रहते हैं. वहां के लोगों की जिंदगी 35 साल बाद बढ़ती ही नहीं है. इसके अलावा वहां के लोग 7 फीट के होते हैं. बोरिस्का ने एक और चौंकाने वाला मामला लाकर सबको हैरान कर दिया. लड़के ने धरती पर ग्रेट पिरामिड ऑफ गीज़ा के अंदर एक बड़ा रहस्य छिपे होने की भी बात कही है. बोरिस्का ने कहा है कि पिरामिड अगर खुल गया तो पृथ्वी पर जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी.
बोरिस्का (Boriska Kipriyanovich) अब 25 साल का है, फिलहाल उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है. बचपन से ही बोरिस्का काफी तेज दिमाग का था. सोशल मीडिया पर उसकी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैै. अभी हाल ही में एक यूज़र ने उसकी कहानी शेयर की. लोग उत्सुक हैं कि बोरिस्का को अगर इतनी जानकारी है तो इसके कहे अनुसार चलना चाहिए और पृथ्वी को और डेवलप करनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं