टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट को उनके आखिरी रेस से पहले अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दीं थी. बोल्ट को लंदन में चल रही वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप के 100 मीटर फर्राटा रेस में जस्टिन गैटलिन ने पीछे छोड़कर उनके विदाई रेस में स्वर्ण जीतने का सपना तोड़ा दिया. 8 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट और युवराज सिंह एक बार 100 मीटर की रेस दौड़ चुके हैं. आपको यह सुनकर यकीन नहीं होगा कि युवराज ने उस दौरान बोल्ट को पीछे छोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें : अंतिम रेस को 'गोल्ड' में नहीं बदल सके दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट
वीडियो देखें :
बोल्ट ने क्रिकेट मैच जीता, युवराज ने फर्राटा रेस
यह भी पढ़ें : डोपिंग नहीं रुकी तो एथलेटिक्स खत्म हो जाएगा : उसेन बोल्ट
चिन्नास्वामी में प्रदर्शनी मैच
दरअसल, 2014 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच के दौरान बोल्ट की टीम और युवराज की टीम के बीच एक 4 ओवर का एक मैच खेला गया था. मैच के दौरान बोल्ट की टीम ने युवराज की टीम को शिकस्त दी थी. उसेन बोल्ट ने इस मैच के दौरान 19 गेंदों में शानदार 45 रन की पारी खेली थी.
विराट ने भी दी थी शुभकामनाएंDoesn't matter if it's your last competitive race, you will always be #ForeverFastest on and off the track @usainbolt. @PumaCricket pic.twitter.com/9tLL8LT6e7
— Virat Kohli (@imVkohli) August 2, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं