विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

जब विराट कोहली अपने 'डुप्लीकेट' को दर्शकों के बीच देख हो गए हैरान...

जब विराट कोहली अपने 'डुप्लीकेट' को दर्शकों के बीच देख हो गए हैरान...
नई दिल्ली: हाल ही में मेहमान न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ टीम इंडिया द्वारा अपनी धरती पर खेली टेस्ट सीरीज़ में 3-0 की शानदार जीत हासिल करना तो किसी भी भारतीय के लिए भुलाने लायक क्षण नहीं है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए इस सीरीज़ के दौरान जीत के अलावा भी एक पल ऐसा आया था, जिसे वह खुद तो भुला ही नहीं पाएंगे, उनके चाहने वाले भी उनकी अभूतपूर्व प्रतिक्रिया को बहुत लंबे वक्त तक याद रखेंगे...

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर वायरल होते जा रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इंदौर में खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान अचानक विराट कोहली की नज़र दर्शकों के बीच बैठे एक शख्स पर पड़ती है, और उसे देखकर वह अलग ही ढंग से प्रतिक्रिया देते हैं, जिसे शर्माना भी कहा जा सकता है, हैरान होना भी, और खुश होना भी... दरअसल, मामला यह था कि वह शख्स हूबहू विराट कोहली जैसा ही दिख रहा था, और सचमुच यह दावा करना मुश्किल हो रहा था कि वह असली विराट कोहली नहीं है...

कुल 13 सेकंड के इस वीडियो में अपने हमशक्ल को देखकर विराट कोहली के लिए भले ही अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो रहा हो, लेकिन कम से कम एक बार वह हैरान भी ज़रूर हुए होंगे कि कहीं वही तो स्टैंड्स में नहीं बैठे हैं... उधर, हमशक्ल के आसपास मौजूद दर्शक इस बात से काफी खुश थे कि उनके साथ बिल्कुल असली जैसा दिखने वाला विराट का 'डुप्लीकेट' है, और लगभग हर शख्स उसके साथ सेल्फी खींचने का ख्वाहिशमंद नज़र आ रहा था...

'व्हेन विराट कोहली मेट विराट कोहली' (When Virat Kohli Met Virat Kohli) शीर्षक से 13 अक्टूबर को फेसबुक पर अपलोड किया गया यह वीडियो इस कदर वायरल होता जा रहा है कि अब तक इसे 5,18,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और इसे 6,400 से ज़्यादा लोगों ने शेयर भी किया है...

सो आइए, आप भी देखिए यह वीडियो, और कमेंट कर बताइए, आपको यह कैसा लगा...
 
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, विराट कोहली का हमशक्ल, विराट कोहली का डुप्लीकेट, भारत बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर टेस्ट, फेसबुक वीडियो, वायरल वीडियो, Virat Kohli, Virat Kohli Lookalike, Virat Kohli Doppelganger, India Vs New Zealand Test Series, Viral Video, Facebook Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com