
जंगल का जीवन आसान नहीं है. शिकार करने और शिकार होने से बचने लिए यहां हर रोज संघर्ष करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर इन दिन दिनों जंगल के इसी संघर्ष को दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को IFS अधिकारी Susanta Nanda ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में बंदर और तेंदुए के बीच सर्वाइवल की लड़ाई देखने को मिलती है. तेंदुए को जिंदा रहने के लिए शिकार की जरूरत है और वो बंदर को अपना शिकार बनाना चाहता है. वहीं बंदर अपनी जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है.
Monkey was not happy with his date pic.twitter.com/mvHnHIfmTh
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 29, 2021
छोटे से बंदर ने तेंदुए को छकाया
इस वीडियो में पेड़ पर चढ़ा हुआ एक बंदर एक तेंदुए को छकाते हुए दिखाई दे रहा है. दरअसल, ये तेंदुआ बंदर को अपना शिकार बनाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. लेकिन बंदर अपनी जान बचाने के लिए पेड़ की ऊंची टहनी पर जा पहुंचा और एक डाली से दूसरी डाली पर पहुंचकर तेंदुए को चकमा देता रहा. तेंदुए ने भी फुर्ती दिखाते हुए बंदर को लपकने की कोशिश की पर बंदर की चुस्ती के सामने उसकी एक न चली.
किसकी हुई हार और कौन जीता..
वन अधिकारी Susanta Nanda ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जहां इसे अब तक 20 हजार से ज्यादा बार देखा गया है वहीं लगभग 2500 लोगों ने इस पोस्ट को पसंद किया है. कई लोग जानना चाहते है कि इस वीडियो में आखिरकार क्या हुआ. क्या बंदर की जान बच गई...? किसकी हुई हार और कौन जीता..?
सिर्फ 19 सेकंड का यह वीडियो आपको एक बार 'लाइफ' के बारे में सोचने पर मजबूर जरूर कर देगा. वीडियो में नजर आ रहे बंदर और तेंदुए दोनों के लिए ही लाइफ कितनी मुश्किल है और दोनों के पास ही हार मानने का विकल्प नहीं हैं. बंदर को जहां जान बचानी है वहीं तेंदुए को भी अपनी भूख शांत करनी है. एक तरह से दोनों की लड़ाई दरअसल बस जिंदा रहने की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं