विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2017

जब भारतीय राजनेताओं ने ट्विटर पर मारा शॉट...

जब भारतीय राजनेताओं ने ट्विटर पर मारा शॉट...
भारतीय राजनेता इन दिनों ट्विटर पर छाए हुए हैं. हर दिन किसी न किसी मंत्री या नेता का कोई लाजवाब ट्वीट वायरल होता नज़र आता है. ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न आपके लिए एक साथ हाल के कुछ नायाब ट्वीट लाए जाएं जिनमें हमारे राजनेताओं ने अपने जवाब या कार्यवाही से सबकी वाहवाही बटोर ली थी. यह ट्वीट गुरुवार का ही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके रवि शास्त्री को उनकी कमेंटरी के अंदाज़ में 'धन्यवाद' दिया.
 
इससे पहले अजीत सिंह नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा था कि किस तरह उनके मित्र ने उनसे पूछा था कि क्या वह नरेंद्र मोदी के लिए काम करते हैं जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं, नरेंद्र मोदी मेरे लिए काम करते हैं. इस पर खुद पीएम ने ट्विटर पर अजीत को जवाब दिया था -
 
रेलमंत्री सुरेश प्रभु तो कई बार भारतीय रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों के ट्वीट पर जवाब देते हुए उनकी मदद कर चुके हैं.    
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी कई बार विदेशों में फंसे भारतीयों की ट्विटर के जरिए मदद कर चुकी हैं. इसके अलावा वह अपनी हाज़िरजवाबी के लिए भी जानी जाती हैं.
   
और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन्होंने ठंड के दस्तक देते ही यह ट्वीट करके सोशल मीडिया का दिल जीत लिया था.
 
ऐसे ही कई मज़ेदार ट्वीट की फेहरिस्त है भारतीय राजनेताओं की, यदि आपको भी कोई याद हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर, सुषमा स्वराज, रवि शास्त्री, नरेंद्र मोदी, सोशल मीडिया, अरविंद केजरीवाल, Twitter, Sushma Swaraj, Ravi Shastri, Tweets Of PM Narendra Modi, Social Media, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com