भारतीय राजनेता इन दिनों ट्विटर पर छाए हुए हैं. हर दिन किसी न किसी मंत्री या नेता का कोई लाजवाब ट्वीट वायरल होता नज़र आता है. ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न आपके लिए एक साथ हाल के कुछ नायाब ट्वीट लाए जाएं जिनमें हमारे राजनेताओं ने अपने जवाब या कार्यवाही से सबकी वाहवाही बटोर ली थी. यह ट्वीट गुरुवार का ही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके रवि शास्त्री को उनकी कमेंटरी के अंदाज़ में 'धन्यवाद' दिया.
इससे पहले अजीत सिंह नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा था कि किस तरह उनके मित्र ने उनसे पूछा था कि क्या वह नरेंद्र मोदी के लिए काम करते हैं जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं, नरेंद्र मोदी मेरे लिए काम करते हैं. इस पर खुद पीएम ने ट्विटर पर अजीत को जवाब दिया था -
रेलमंत्री सुरेश प्रभु तो कई बार भारतीय रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों के ट्वीट पर जवाब देते हुए उनकी मदद कर चुके हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी कई बार विदेशों में फंसे भारतीयों की ट्विटर के जरिए मदद कर चुकी हैं. इसके अलावा वह अपनी हाज़िरजवाबी के लिए भी जानी जाती हैं.
और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन्होंने ठंड के दस्तक देते ही यह ट्वीट करके सोशल मीडिया का दिल जीत लिया था.
ऐसे ही कई मज़ेदार ट्वीट की फेहरिस्त है भारतीय राजनेताओं की, यदि आपको भी कोई याद हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें.
Thank you. UP polls did not quite go down to the wire. But, at the end of the day democracy is indeed the real winner https://t.co/suoTqZtXit
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2017
इससे पहले अजीत सिंह नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा था कि किस तरह उनके मित्र ने उनसे पूछा था कि क्या वह नरेंद्र मोदी के लिए काम करते हैं जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं, नरेंद्र मोदी मेरे लिए काम करते हैं. इस पर खुद पीएम ने ट्विटर पर अजीत को जवाब दिया था -
Absolutely. Happy to be the Pradhan Sevak for each and every Indian. https://t.co/BEreA1GNVJ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2017
रेलमंत्री सुरेश प्रभु तो कई बार भारतीय रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों के ट्वीट पर जवाब देते हुए उनकी मदद कर चुके हैं.
@sureshpprabhu @RailMinIndia need medical attention..One of the child 6yrs old fell off upper seat..cut back of the head
— Bibhutti Shrivastava (@goneinseconds) March 31, 2016
@goneinseconds Matter forwarded to the concerned official @Drmfzr required medical help as train reaching LDH Stn.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 31, 2016
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी कई बार विदेशों में फंसे भारतीयों की ट्विटर के जरिए मदद कर चुकी हैं. इसके अलावा वह अपनी हाज़िरजवाबी के लिए भी जानी जाती हैं.
Brother I cannot help you in matters of a Refrigerator. I am very busy with human beings in distress. https://t.co/cpC5cWBPcz
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 13, 2016
और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन्होंने ठंड के दस्तक देते ही यह ट्वीट करके सोशल मीडिया का दिल जीत लिया था.
ठंड आ गयी है। मफ़्लर निकल गया। आप भी अपना ख़याल रखें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 8, 2016
ऐसे ही कई मज़ेदार ट्वीट की फेहरिस्त है भारतीय राजनेताओं की, यदि आपको भी कोई याद हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्विटर, सुषमा स्वराज, रवि शास्त्री, नरेंद्र मोदी, सोशल मीडिया, अरविंद केजरीवाल, Twitter, Sushma Swaraj, Ravi Shastri, Tweets Of PM Narendra Modi, Social Media, Arvind Kejriwal