
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नन्हे हाथी का यह मस्ती भरा वीडियो आपको भी गुदगुदा देगा.
वह पक्षियों के पीछे तब तक भागता है, तब तक की गिर नहीं जाता.
यह वीडियो साउथर्न स्वीडन के बेरास जू का है.
इस नन्हे हाथी का यह क्यूट सा वीडियो आपके दिल को तो गुदगुदा ही देगा-
रेडइट पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. यहां लोग जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. रेडइट पर एक यूजर ने लिखा- '' मैं आतंक में हुं, मैं ड़रा हुआ! भागो, भागो मेरी परेशानियों... मॉम... '' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- '' इसने मुझे बहुत खुश कर दिया. यह ऐसा है, जैसे उसने कहा हो, मां मेरी सूंड को चोट लग गई.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं