विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

जब अरविंद केजरीवाल बने गायक, पंजाबियों को लुभाने के लिए गाया गीत...

जब अरविंद केजरीवाल बने गायक, पंजाबियों को लुभाने के लिए गाया गीत...
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के समय से ही पंजाब से विशेष लगाव महसूस करते रहे हैं, क्योंकि उनकी पार्टी ने आम चुनाव में जो चार सीटें हासिल की थीं, वे चारों ही पंजाब से थीं... सो, अब पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए उनका और उनकी पार्टी का जोर-शोर से जुटना समझ आता है...

इन्हीं तैयारियों की कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 'पंजाबियों' (पंजाब के रहने वाले) को लुभाने के लिए एक नया तरीका आज़माया है, और उनके लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह खुद ही गाना गाते दिखाई दे रहे हैं... '60 के दशक की हिन्दी फिल्म 'दूर गगन की छांव में' के मशहूर गीत 'आ चलके तुझे मैं लेके चलूं...' की तर्ज पर गाते हुए अरविंद केजरीवाल ने गीत के बोलों में कुछ बदलाव कर दिए हैं, और जनता को 'चोरों और भ्रष्ट' लोगों से मुक्ति दिलाने और 'आम आदमी' का राज स्थापित करने का वादा किया है...

अरविंद केजरीवाल के गाए गीत के बोल कुछ इस तरह हैं...
आ चल के तुझे, मैं लेके चलूं, इक ऐसे गगन के तले...
जहां चोर भी न हों, जहां भ्रष्ट भी न हों, बस 'आप' का राज चले...
इक ऐसे गगन के तले...


अब यह तो हम नहीं जानते कि पंजाब की जनता पर इस गीत का कितना असर होगा, या कितने लोग अरविंद केजरीवाल के इस वादे से प्रभावित होंगे, लेकिन फेसबुक पर 'आम आदमी पार्टी' द्वारा अपलोड किया गया 'अरविंद केजरीवाल सिन्ग्स फॉर पंजाबीज़' (Arvind Kejriwal Sings For Punjabis) शीर्षक वाला यह वीडियो आप भी देखिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल गायक, पंजाब चुनाव, आम आदमी पार्टी, फेसबुक वीडियो, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal Sings, Punjab Polls, Punjab Elections, Aam Aadmi Party, Facebook Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com