सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग का जीव जमीन पर चल रहा है. कई लोग इस जीव को पहचान रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पहचान नहीं पा रहे हैं. वैसे इस जीव को देखने के बाद इसका नाम बताना है. आपके इलाके में इस जीव को क्या कहा जाता है. यूज़र्स की माने तो सावन के मौसम में यह लाल रंग का जीव दिखता है. इसे देखने का मतलब है कि सावन आने वाला है या आ चुका है.
देखें वीडियो
बताओ ओ काई जीव...? pic.twitter.com/3Td2JeyD3r
— चिड़ी-कमेड़ी (@ChidiKamedi) June 20, 2023
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग इसे राम जी की घोड़ी कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसके बारे में जानकारी भी शेयर कर रहे हैं.
ये राम जी की घोड़ी है
रामजी की घोड़ी
— Deshraj Meena (@DeshrajMeenaIN) June 20, 2023
सावन री डोकरी
सावन री डोकरी 😂
— Saurabh Bohra (@saurabh_bohra) June 20, 2023
तीज बोलते हैं
तीज बोलते है हमारे यहाँ तो
— Annu Gulia Chaudhary (@annu_gulia) June 20, 2023
बारिश आने वाली है
सावन की डोकरी और इसके दिखने का मतलब है कि सावन और बारिश आने वाला हैं
— Sanjeev Gurjar Jaavli (@Sanjeev19460239) June 20, 2023
राम की गुड़िया भी बोलते हैं
बचपन में हम इसे राम की गुडिया बोलते थे
— Bobby Deol (Parody) (@bobbydeol00) June 20, 2023
वैसे कई लोग इसे अलग-अलग नाम से बोलते हैं. आपको क्या लगता है. आपके यहां इस जीव का क्या नाम है? इस वीडियो को ChidiKamedi नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे 52 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
देखें वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं