सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक शख्स दिख रहे हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि ये भारत के सबसे स्टाइलिस्ट खिलाड़ी भी रह चुके हैं. भारत में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में इनका योगदान अभूतपूर्व है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा गया है. आप में से कई लोग इनके बारे में नहीं जानते होंगे. खैर, कुछ लोग हैं, जिन्हें इनके बारे में जानकारी है.
तस्वीर देखें
Remembering Colonel CK Nayudu - India's first Test captain - on his birth anniversary 🙏 pic.twitter.com/QMiPw2rEwy
— BCCI (@BCCI) October 31, 2023
तस्वीर में दिख रहे क्रिकेटर का नाम कर्नल सीके नायडू है. ये भारत के पहले टेस्ट मैच कप्तान भी रह चुका है. आर्मी में सेनापति रहने के साथ-साथ सीके नायडू बेहतरीन क्रिकेटर भी थे. इनके कई किस्से सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिलते रहते हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सीके नायडू को उनके जन्मदिन पर उनकी एक तस्वीर के साथ याद किया है. इस तस्वीर को देखने के बाद कई क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- राजा-महाराजाओं के खेल को आम जनता के बीच ले जाने वाले सीके नायडू को धन्यवाद. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आप क्रिकेट के लिए काफी समर्पित थे. आज आपके कारण इंडिया इस मुकाम पर पहुंच पाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं