Viral Image: देखा जाए तो आज कई चीज़ें आधुनिक हो गई हैं. समय के साथ ये अडवांस हो चुकी हैं. मगर गांव की कुछ चीजें अभी भी हमारे घरों में इस्तेमाल होती हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक सब्जी काटने वाली चीज़ है. यह हमारे घरों में इस्तेमाल होता है. हालांकि, समय के साथ-साथ चाकू और छुरी ने इसका स्थान ले लिया. वैसे आपको इस चीज़ के बारे में पता है. इसका क्या नाम है? अगर लगता है कि आपको इसके बारे में जानकारी हैै तो आप कमेंट कर ज़रूर बताएं.
तस्वीर देखें.
While knives & peelers have replaced it in our kitchens, it is this cutting tool our moms most likely used. Found in almost every Bihari household, this carved iron blade fitted on a wooden wedge is sharp enough to cut off a carp & safe enough to peel veggies.
— Bihar Foundation | Diaspora Cell, Bihar (@biharfoundation) April 7, 2023
What is it called? pic.twitter.com/7IcsKRYcTz
बेशक, आपकी रसोई में चाकू-छुरी ने इसका स्थान ले लिया है. एक समय लगभग हर गांव- घर में पाया जाने वाला तरकारी काटने का यह उपकरण वक्राकार लोहे का होता है जो लकड़ी पर लगा होता है. मछली काटने से लेकर सब्जियों को छीलने तक के लिए यह पर्याप्त तेज पर सुरक्षित होता है. इसे बिहार में चिलोही कहते हैं, कई जगह पर इसका अलग नाम है. वैसे आपके क्षेत्र में इसका क्या नाम है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसका जवाब भी दिया है. आइए देखते हैं, कौन क्या कहते हैं.
हांसू कहते हैं.
हांसू
— Bhaskar Jha 🇮🇳 (@bhaskarjha08) June 4, 2021
मिथिलांचल में इसका कुछ और ही नाम है.
ठेठ मिथिला लोग कत्ता भी कहते हैं ।
— subhash chandra jha (@scj2care) June 3, 2021
इस वीडियो को भी देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं