Celeb Weddings 2018: ये हैं साल 2018 की सबसे बड़ी शादियां...
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        साल 2018 में बॉलीवुड हिट फिल्मों ही नहीं बल्कि शादियों के लिए भी ट्रेंड में रहा. इस साल कई सेलिब्रिटिज़ ने शादी रचाई. सायना नेहवाल-पारुपल्ली कश्यप, नेहा धूपिया-अंगद बेदी, बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम, श्वेता बासु-रोहित मित्तल, टीवी एक्ट्रेस अदिती गुप्ता-कबीर चोपड़ा, पारुल चौहान-चिराग ठक्कर, एमटीवी रोडिज़ स्टार रघु राम और सिंगर नतालिया, प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, वेब सीरिज़ परमानेंट रूममेंट्स स्टार सुमित व्यास और एकता कौल, मसान एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी और रैपर चैतन्य शर्मा, टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक और अभिनव शुक्ला, सिंगर हिमेश रेशमिया और एक्ट्रेस सोनिया कपूर, एक्टर मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर, रोशेल राव-कीथ सिकेरा और गौतम रोडे-पंखुड़ी अवस्थी ने शादी रचाई. इन स्टार्स के अलावा भी साल 2018 में वो 5 शादियां और हुई, जिनकी चर्चा अभी भी बनी हुई है. 
Flashback 2018: तैमूर अली खान का 'Bye' और शाहरुख-सलमान का डांस, ये Videos हुए Viral
1. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
इटली के लेक कोमो में बॉलीवुड की सबसे गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से 14 और 15 नंबवर को शादी की. ये शादी कोंकणी और सिंधी रिति-रिवाज़ों से हुई, जिसमें शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहे. लेकिन मुम्बई में हुए रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक पूरा बॉलीवुड इस रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुआ. यहां देखिए इस कपल की शादी की खास तस्वीरें. Deepika-Ranveer Wedding Photos: दीपिका पादुकोण की चुनरी पर लिखा कुछ ऐसा, जिसे देख नज़रे नहीं हटा पाए Fans
 
2. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने लिए हॉलीवुड सिंगर निक जोनास को पसंद किया. दोनों ने वेस्टर्न और इंडियन तरीके से उयरपुर में 1 दिसंबर को शादी की. इस शादी में भी खास मेहमान और परिवारजन ही मौजूद रहे. दोनों का रिसेप्शन मुम्बई में होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स शामिल होने वाले हैं. Emotional Video: अपनी दुल्हन को देख Nick के आंखों में आए आंसू, तो कभी रोमांटिक अंदाज़ में यूं किया डांस
 
3. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल
12 दिंसबर को देश की सबसे शाही शादी हुई. ये शादी थी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की. ईशा ने पीरामल ग्रुप अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी रचाई. इस शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. न सिर्फ स्टार्स ने जमकर नाच-गाना किया बल्कि मेहमानों की खूब खातिरदारी भी की. इस शादी में शायद ही कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार हो जो शामिल ना हुआ हो. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रेखा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर जैसे सभी स्टार्स शादी में पहुंचे. बारात से लेकर सात फेरों तक, देखें ईशा अंबानी-आनंद पीरामल का पूरा Wedding Album
 
 
4. सोनम कपूर और आनंद आहूजा
बॉलीवुड की मोस्ट एंटरटेनिंग शादियों में से एक थी सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी. क्योंकि इस शादी ना सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए बल्कि खूब डांस भी किया. दुल्हन के पापा अनिल कपूर तो शादी में सबसे ज्यादा नांचे. वहीं, इस शादी की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान का सोनम कपूर की मम्मी सुनिता कपूर के साथ डांस का वीडियो खूब वायरल भी हुआ. बॉलीवुड में किसी ने नहीं पहना होगा सोनम कपूर जैसा मंगलसूत्र, दिखता है ऐसा
 
5. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को शादी की. ये शादी पूरे पंजाबी स्टाइल में हुई, जिसमें जागो रस्म, जागरण, गुरुद्वारे में आनंद कारज और रिसेप्शन हुआ. शादी में कपिल के करीबी और कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले 'The Kapil Sharma Show'में दिखने वाले दोस्त ही शामिल हुए. Kapil Sharma Wedding: शादी की रस्मों के दौरान उठने लगे कपिल शर्मा, गिन्नी ने ऐसे किया इशारा, देखें VIDEO
 
                                                                        
                                    
                                Flashback 2018: तैमूर अली खान का 'Bye' और शाहरुख-सलमान का डांस, ये Videos हुए Viral
1. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
इटली के लेक कोमो में बॉलीवुड की सबसे गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से 14 और 15 नंबवर को शादी की. ये शादी कोंकणी और सिंधी रिति-रिवाज़ों से हुई, जिसमें शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहे. लेकिन मुम्बई में हुए रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक पूरा बॉलीवुड इस रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुआ. यहां देखिए इस कपल की शादी की खास तस्वीरें. Deepika-Ranveer Wedding Photos: दीपिका पादुकोण की चुनरी पर लिखा कुछ ऐसा, जिसे देख नज़रे नहीं हटा पाए Fans
2. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने लिए हॉलीवुड सिंगर निक जोनास को पसंद किया. दोनों ने वेस्टर्न और इंडियन तरीके से उयरपुर में 1 दिसंबर को शादी की. इस शादी में भी खास मेहमान और परिवारजन ही मौजूद रहे. दोनों का रिसेप्शन मुम्बई में होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स शामिल होने वाले हैं. Emotional Video: अपनी दुल्हन को देख Nick के आंखों में आए आंसू, तो कभी रोमांटिक अंदाज़ में यूं किया डांस
3. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल
12 दिंसबर को देश की सबसे शाही शादी हुई. ये शादी थी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की. ईशा ने पीरामल ग्रुप अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी रचाई. इस शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. न सिर्फ स्टार्स ने जमकर नाच-गाना किया बल्कि मेहमानों की खूब खातिरदारी भी की. इस शादी में शायद ही कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार हो जो शामिल ना हुआ हो. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रेखा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर जैसे सभी स्टार्स शादी में पहुंचे. बारात से लेकर सात फेरों तक, देखें ईशा अंबानी-आनंद पीरामल का पूरा Wedding Album
4. सोनम कपूर और आनंद आहूजा
बॉलीवुड की मोस्ट एंटरटेनिंग शादियों में से एक थी सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी. क्योंकि इस शादी ना सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए बल्कि खूब डांस भी किया. दुल्हन के पापा अनिल कपूर तो शादी में सबसे ज्यादा नांचे. वहीं, इस शादी की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान का सोनम कपूर की मम्मी सुनिता कपूर के साथ डांस का वीडियो खूब वायरल भी हुआ. बॉलीवुड में किसी ने नहीं पहना होगा सोनम कपूर जैसा मंगलसूत्र, दिखता है ऐसा
शादी के तुरंत बाद आनंद को खींचती नज़र आईं सोनम, क्या आपने देखी ये तस्वीर?
5. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को शादी की. ये शादी पूरे पंजाबी स्टाइल में हुई, जिसमें जागो रस्म, जागरण, गुरुद्वारे में आनंद कारज और रिसेप्शन हुआ. शादी में कपिल के करीबी और कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले 'The Kapil Sharma Show'में दिखने वाले दोस्त ही शामिल हुए. Kapil Sharma Wedding: शादी की रस्मों के दौरान उठने लगे कपिल शर्मा, गिन्नी ने ऐसे किया इशारा, देखें VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं