
नई दिल्ली:
एक मुस्लिम लड़का जुनैद शेख और एक हिंदू लड़की गरिमा जोशी. दोनों धूमधाम से परिणय सूत्र में बंध गए. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है. ऐसा ता कई बार हो चुका है. तो जनाब आपको बता दें कि इस शादी में न तो फेरे हुए और न ही निकाह हुआ. क्यों हो गए न हैरान. अब अगला सवाल आपका ये होगा कि भला फिर शादी हुई कैसे.
जुनैद कहते हैं हम न तो निकाह करने और न ही फेरे लेने को लिए इकठ्ठे हुए. हम सिर्फ और सिर्फ दो संस्कृतियों और दो परिवारों के मिलन के लिए एक उत्सव मनाना चाहते थे.

लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद जुनैद और गरिमा के पैरेंट्स दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए. जुनैद कहते हैं यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था.
इस दिन को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बनाने के लिए इस जोड़े ने सभी धार्मिक समारोहों से दूर रहने का फैसला किया और तय किया कि इस दिन पर दो संस्कृतियों के मिलन का उत्सव मनाया जाए. इतना ही नहीं इसके लिए इन्होंने हैशटैग #ShaikhItWithJosh चुना.
दोनों ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी पूरी जर्नी को वीडियो के जरिए कैद भी करवाया. यह वीडियो 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 37000 लोग देख चुके हैं. आप भी देखिए और एंज्वॉय कीजिए.
जुनैद कहते हैं हम न तो निकाह करने और न ही फेरे लेने को लिए इकठ्ठे हुए. हम सिर्फ और सिर्फ दो संस्कृतियों और दो परिवारों के मिलन के लिए एक उत्सव मनाना चाहते थे.

लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद जुनैद और गरिमा के पैरेंट्स दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए. जुनैद कहते हैं यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था.
इस दिन को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बनाने के लिए इस जोड़े ने सभी धार्मिक समारोहों से दूर रहने का फैसला किया और तय किया कि इस दिन पर दो संस्कृतियों के मिलन का उत्सव मनाया जाए. इतना ही नहीं इसके लिए इन्होंने हैशटैग #ShaikhItWithJosh चुना.
दोनों ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी पूरी जर्नी को वीडियो के जरिए कैद भी करवाया. यह वीडियो 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 37000 लोग देख चुके हैं. आप भी देखिए और एंज्वॉय कीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं