
इस खास ड्रेस को पहनते ही आयरन मैन की तरह उड़ने लगेंगे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन के इंजीनियर ने किया खास ड्रेस का आविष्कार
इस ड्रेस को पहनते ही इंसान में आ जाती उड़ने की ताकत
फिल्म आयरन मैन से प्रेरित होकर इस ड्रेस का किया आविष्कार
इस वीडियो में वे बता रहे हैं कि उन्होंने अपने हाथों और पीठ पर छोटा रॉकेट इंजन लगाया है. इस वजह से वह उड़ पा रहे हैं. उनका मानना है कि इस ईंजन की ताकत बढ़ाकर इंसान को ज्यादा ऊंचाई पर भी उड़ाया जा सकता है.
इस खास सूट का आविष्कार करने वाले रिचर्ड ब्राउनिंग एथलीट हैं और वे पेशे से इंजीनियर है. उनसे जब इस खास सूट के आविष्कार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इंसान का दिमाग और शरीर अगर साथ मिलकर काम करें तो इंसान कुछ भी बना सकता है.'
ब्राउनिंग ने बताया कि कई तरह के प्रयोग के बाद उन्होंने इस सूट का आविष्कार किया है. कहा, जब उन्होंने इस सूट का आविष्कार कर लिया तो उड़ने के प्रयास में कई बार जमीन पर गिरे. इस दौरान उन्हें चोटें भी खानी पड़ी. आखिरकर मेहनत रंग लाई और वे इस ड्रेस को पहनकर उड़ सकते हैं.
पहली बार इस सूट को पहनने के बाद वह छह सेकेंड तक हवा में उड़ पाए थे. इस आविष्कार की चर्चा काफी है. कई कंपनियां उनसे संपर्क कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं