WBBL 2020: वीमेन्स बिग बैश लीग 2020 (Women's Big Bash League 2020) में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स (Melbourne Stars Women Vs Sydney Sixers Women) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां एलीसा हेली (Alyssa Healy) के दमदार शतक की बदौलत सिडनी ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. एलीसा हेली (Alyssa Healy) का यह वीमेन बिग बैश लीग का चौथा शतक है. एलीसा हेली (Alyssa Healy) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पीडस्टार मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की पत्नी हैं और ऑस्ट्रेलियन वीमेन क्रिकेट की स्टार प्लेयर हैं. यह मुकाबला देखने मिशेल स्टार्क आए थे. एलीसा हेली (Alyssa Healy) के शतक जड़ने के बाद मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने स्टैंड्स पर खड़े होकर तालियां बजाईं. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए. डकवर्थ लिईस सिस्टम से सिडनी 5 विकेट से यह मुकाबला जीत गया. एलीसा हेली ओपनिंग करने उतरीं और ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने 48 गेंद पर शतक जड़ दिया. जैसे ही उन्होंने शतक जड़ा तो, पति मिशेल स्टार्क स्टैंड्स में खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे. उन्होंने 52 गेंद पर 111 रन की शानदार पारी खेली. जिससे सिडनी मैच आसानी से जीत गया.
देखें उनकी पूरी ईनिंग:
Just absurd striking from Alyssa Healy!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2020
Enjoy the full highlights here: https://t.co/AaQhCAABlH #WBBL06 pic.twitter.com/5xfJhN2OJC
HEALY HUNDRED!
— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) November 22, 2020
She brings up a superb century off just 48 balls. What a legend #WBBL06 pic.twitter.com/ftTQwCcpIq
WBBL में एलीसा हेली का जलवा
वीमेन्स बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट देखें तो टॉप-5 रन स्कोरर में चार बार एलीसा हेली का नाम आता है. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पहले स्थान पर एश्ले गार्डनर हैं, उन्होंने 2017 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 114 रन बनाए थे, जिसके बाद एलीसा हेली का नाम आता है. उन्होंने 2018 में 112 रन, 2020 में 111 रन, 2019 में 106 रन और 2018 में 106 रन बनाए थे.
वीमेन्स बिग बैश लीग में 25 तारीख से सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और 28 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा. पहला सेमीफाइनल मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच होगा. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ब्रिसबेन हीट्स और सिडनी थंडर्स के बीच मुकाबला होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं