विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

देखें : लाइव टीवी के दौरान एंकर कहीं और ही खोई हुई थीं, रिएक्शन हंसाने वाला था

देखें : लाइव टीवी के दौरान एंकर कहीं और ही खोई हुई थीं, रिएक्शन हंसाने वाला था
ABC 24 की न्यूज़ एंकर को नहीं पता था कि कैमरा उन पर है..
अक्सर न्यूज़ एंकरों को हम टीवी पर गंभीर तरीके से समाचार पढ़ते हुए देखते हैं. लेकिन बुलेटिन के बीच आने वाले ब्रेक के वक्त वह इस गंभीरता के लबादे को हटाकर हंसी, मज़ाक और थोड़ा आराम भी फरमा लेते हैं. हालांकि ब्रेक खत्म होने से थोड़ी देर पहले इन एंकरों को फिर से थोड़ा 'सीरियस' हो जाने, कैमरे की तरफ देखते रहने के लिए कह दिया जाता है. लेकिन नताशा एक्सेलिबी को शायद ऐसा मौका नहीं मिल पाया और एक मज़ेदार वाकया हो गया.

ऑस्ट्रेलिया के एबीसी 24 चैनल की प्रस्तुतकर्ता नताशा शाम का बुलेटिन पढ़ रही थीं. एक खबर के बाद जब कैमरा दोबारा उनके ऊपर लौटा तो वह कैमरे के सामने नहीं, हाथ में लिए पेन के साथ खोई हुई थीं. यहां तक तो ठीक था लेकिन जैसे ही नताशा को कैमरे के होने का एहसास हुआ उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी, उसके बारे में हम क्या लिखें, आप देख लीजिए -
 
 
 
वैसे नताशा के साथ हुई ब्लूपर की यह पहली घटना नहीं है. 2013 में इन्हीं प्रस्तुतकर्ता के लिए तब स्थिति अजीब हो गई थी जब एक गंभीर समाचार रिपोर्ट पढ़ने के दौरान इनकी हंसी काबू में नहीं हो पा रही थी. बाद में नताशा ने इसके लिए माफी मांगी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com