विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

वॉशिंग मशीन में भरी पड़ी थीं मधुमक्खियां, महिला ने हाथों में उठाकर निकाल लिया बाहर, देख लोग हुए दंग, देखें Shocking Video

एक महिला का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक महिला को बड़ी असानी से अपने हाथों से मधुमक्खियों को हटाते हुए देखा जा सकता है.

वॉशिंग मशीन में भरी पड़ी थीं मधुमक्खियां, महिला ने हाथों में उठाकर निकाल लिया बाहर, देख लोग हुए दंग, देखें Shocking Video
कौन है ये महिला जो हजारों मधुमक्खियों से भरी वॉशिंग मशीन में आसानी से डाल देती है हाथ.
नई दिल्ली:

मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने की कहावत आपने सुनी होगी. जब भी कोई बहुत मुश्किल और खतरनाक काम करने जाता है, तो उसकी तुलना इनके छत्ते में हाथ डालने से की जाती है. लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बड़े मजे से इनके छत्ते में हाथ डालते हैं और मधुमक्खियों से इनकी दोस्ती ऐसी है कि हजारों में से एक भी मधुमक्खी गलती से भी इन्हें नहीं काटती.  ऐसी ही एक कमाल की महिला का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक महिला को बड़ी असानी से अपने हाथों से मधुमक्खियों को हटाते हुए देखा जा सकता है.

इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत एरीका थॉम्पसन नाम की महिला से होती है, जो अपने हाथों में बगैर कुछ पहने वॉशिंग मशीन के अंदर से मधुमक्खियों को हटा रही है. खास बात ये है कि एरिका जैसे ही वॉशिंग मशीन का ढक्कन खोलती है, उसमें मधुमक्खियों का पूरा झुंड दिखाई देता है. लेकिन इतनी ढेर सारी मधुमक्खियों के बीच भी एरिका बड़े आराम से उनके छत्ते को उठा लेती हैं. कई बार तो एरीका मधुमक्खियों को अपने हाथ पर उठाती हुई दिख रहीं हैं, बावजूद इसके उन्हें एक भी मधुमक्खी डंक नहीं मारती.

इस वीडियो को texasbeeworks नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. एरिका की इस पोस्ट को अब तक 4 लाख 20 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोग ये वीडियो देखने के बाद हैरत में पड़ गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा कि 'मधुमक्खियों का नाम सुनते ही मेरी तो हालत खराब हो जाती है, लेकिन वीडियो में दिख रही महिला को मधुमक्खियां कुछ नहीं कर रही, ये वाकई कमाल है'.

वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि सच में ये वीडियो देखने के बाद हर किसी के ज़हन में अब यही सवाल आएगा कि एरिका के पास ऐसा कौन सा हुनर है, जो मधुमक्खियां उन्हें ज़रा सा भी नुकसान नहीं पहुंचा रहीं हैं.

इस वीडियो को देखकर लोग एरिका के काम की सराहना कर रहे हैं. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने एरिका को इस काम के लिए शुक्रिया अदा किया है. एक यूज़र ने लिखा कि आप इतना अच्छा काम करती हैं. आपको तहेदिल से शुक्रिया. ये पहली बार नहीं है जब एरिका के हुनर ने इतनी सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले भी एरिका के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com