आज के समय में हर इंसान के पास मोबाइल है. मोबाइल के बिना इंसानों की ज़िंदगी बिल्कुल अधूरी रह गई है. इंसान हर समय मोबाइल के साथ चिपका रहता है. इंटरनेट के आने से सोशल मीडिया पर उपस्थिति भी दर्ज करता है. मोबाइल के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार हम मोबाइल के कारण अपना नुकसान कर बैठते हैं. घर हो या दफ्तर, या फिर टॉयलेट, हर जगह मोबाइल आ गया है. इसी बीच मलेशिया से एक मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप सन्न हो जाएंगे. (Snake Bites Malaysian On Butt)
न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, मलेशियाई नागरिक साबरी तजाली (28) को गेम खेलने का बहुत ज्यादा शौक था. मोबाइल के साथ वो इतने मशगुल हो गए कि टॉयलेट सीट पर ही गेम खेलने लगे. तभी टॉयलेट से एक सांप निकला और साबरी को पीछे से काट लिया.जैसे वो सीट से उठे, उनको बम में दांत गड़ाए एक सांप नजर आया. आनन-फानन में उन्होंने उसको खींचकर दूर फेंका और तेजी से टॉयलेट से निकलकर भागे. इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया.
Dua bulan lepas bontot aku kena gigit dengan ular time aku berak. Ular tu keluar dari lubang jamban. Nasib dia tak gigit telur aku. pic.twitter.com/ABDjDkSe2Q
— Sabri Bey (@sabritazali) May 22, 2022
राहत की बात ये थी कि सांप जहरीला नहीं था, जिस वजह से उनको टेटनस का शॉट देकर छोड़ दिया गया. बाद में रेस्क्यू डिपार्टमेंट की टीम उनके घर पहुंची और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा. अमूमन ऐसा होता है कि हम मोबाइल के कारण हम अपना नुकसान कर बैठते हैं. रोड एक्सिडेंट हो या रेलवे एक्सिडेंट, कई खतरनाक जगहों पर बिना देखें ही हम आगे बढ़ जाते हैं.
वीडियो देखें- Rajat Patidar ने ठोका शतक, LSG के गेंदबाजों को जमकर धोया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं