बॉलीवुड सुपरस्टार इमरान हाशमी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने आरोप लगाया कि शूटिंग के दौरान इमरान पर कश्मीर में पत्थरबाज़ी की गई, जिसके कारण वो घायल हो गए. मामले को तूल पकड़ता देख इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. इस पोस्ट में इस घटना को उन्होंने अफवाह बताया. जानकारी के लिए बता दें कि इमरान ग्राउंड जीरो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में लोग उनके नाम से अफवाह फैला रहे हैं.
देखें ट्वीट
इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कश्मीर के लोग बेहद अच्छे हैं और उन्होंने हमारा काफी प्यार से स्वागत किया है. पहलगाम और श्रीनगर में शूटिंग करना हमारे लिए बेहद खास अनुभव रहा है. मुझे लेकर जो खबरें आ रही हैं कि मैं पत्थरबाजी में घायल हो गया हूं, ये खबर पूरी तरह से गलत है.
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स की कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इमरान हाशमी ने इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक 29 सौ से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं.
शुक्र है, आपने खुद ही लोगों को जानकारी दी.
The people of Kashmir have been very warm and welcoming, it has been an absolute joy shooting in Srinagar and Pahalgam. The news of me being injured in a stone pelting incident is inaccurate .
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) September 20, 2022
Glad u urself came and clarified it.
— Amit Karn (@amitkarn99) September 20, 2022
एक यूज़र ने जानकारी देते हुए लिखा है कि यह मामला पुलिस ने दर्ज कर ली है. ट्वीट देखें
During the ongoing film shooting at Pahalgam,on 18th sept,at the closing of the shooting at 07:15 PM, One miscreant have pelted stones on the crew members. Accordingly FIR no. 77/2022 was registered in Police Station Pahalgam. The miscreant was identified and arrested.
— Anantnag Police( اننت ناگ پولیس) (@AnantnagPolice) September 19, 2022
इमरान हाशमी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. अब तक उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. फैंस के लिए ये एक राहत वाली खबर है.
कैमरे में कैद : UP के खिलाड़ियों को परोसा गया टॉयलेट में रखा भोजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं