आइसलैंड (Iceland) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग फटते हुए ज्वालामुखी (Volcano) के पास वॉलीबॉल (VolleyBall) खेलते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ ज्वालामुखी से धधकता हुआ लावा बह रहा है और वहीं पास में ही कुछ लोग बड़े मजे से वॉलीबॉल खेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान है, तो वहीं कुछ लोग वॉलीबॉल खेल रहे लोगों की तारीफ कर रहे हैं.
देखें Video:
People casually playing volleyball at the #volcano in #Fagradalsfjall, #Iceland yesterday 🌋
— Rut Einarsdóttir (@ruteinars) March 28, 2021
Mögulega það íslenskasta sem ég hef séð. pic.twitter.com/nU3VeDqziR
वीडियो पर कमेंट करत हुए एक यूजर ने लिखा, ‘इसे वॉलीबॉल नहीं, लावाबॉल कहिए.' इस वीडियो को @ruteinars नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘लोग कल आइसलैंड में ज्वालामुखी के पास वॉलीबॉल खेल रहे थे.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि ज्वालुमुखी फट गया है और उससे धधकता हुआ लावा निकल रहा है. कुछ लोग वहीं बड़ी मस्ती में बेखौफ होकर वॉलीबॉल खेल रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्हें कोई डर ही नहीं है.
इस वीडियो को अबतक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर मीम्स और जोक्स भी शेयर कर रहे हैं. साथ ही से देखकर ज्यादातर लोग काफी हैरान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं