Valentine's Day पर आसमान में बनाया दिल, इस फ्लाइट ने किया ये कारनामा

वर्जिन एटलैंटिक फ्लाइट ने साल के सबसे रोमांटिक दिन को कुछ अलग तरह से सेलीब्रेट किया.

Valentine's Day पर आसमान में बनाया दिल, इस फ्लाइट ने किया ये कारनामा

वर्जिन एटलैंटिक फ्लाइट ने रूट को हार्ट शेप का बनाया.

खास बातें

  • वर्जिन एटलैंटिक फ्लाइट ने अलग तरह से मनाया वैलेंटाइन डे.
  • सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
  • हार्ट शेप जमीन से 30 हजार फीट ऊपर बना था.
नई दिल्ली:

वैलेंटाइन डे पर कपल्स ने अलग-अलग तरह से सेलीब्रेट किया. किसी ने महंगे गिफ्ट खरीदे तो किसी ने सरप्राइज प्लान किया होगा. लेकिन वर्जिन एटलैंटिक फ्लाइट ने साल के सबसे रोमांटिक दिन को कुछ अलग तरह से सेलीब्रेट किया. जिसके लिए वो फ्लाइट को एक नहीं बल्कि 100 मील दूर ले गए और रूट को हार्ट शेप का बनाया. 

जानिए कौन है Nirav Modi, देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में जो है आरोपी

वैलेंटाइन डे पर एक वर्जिन एटलैंटिक फ्लाइट लंडन के गैटविक एयरपोर्ट जाने के लिए यूके के साउथवेस्ट कोस्ट से उड़ा और दिल के आकार में उड़ान भरी. एयरबस ए-330 प्लेन ने लंदन से सुबह 11.30 बजे उड़ान भरी और दो घंटे में 100 मील में हार्ट शेप बना दिया. ये दिल ट्रैफिक पॉर्टल 'फ्लाइट रडार 24' में नजर आया. जिसका स्क्रीनशॉट दिखाया गया. जिसमें फ्लाइट का रूट था.

रुस में एक स्कूल जाने वाली बच्ची के लिए ट्रेन को दिया गया स्पेशल स्टोप
 


लेकिन कुछ ट्विटर यूजर्स को वर्जिन एटलैंटिक का ये कारनामा पसंद नहीं आया और उन्होंने पेट्रोल की बर्बादी बताया. वर्जिन एटलैंटिक ने ट्वीट में बताया कि ''ये एक ट्रेनिंग फ्लाइट थी. जिसने वैलेंटाइन डे पर उड़ान भरी थी. हमने रास्ते को बदलकर हार्ट शेप बनाया है.'' एयरलाइन्स ने एक एनिमेशन के जरिए हवा में बना हार्ट शेप दिखाया. जहां हार्ट शेप जमीन से 30 हजार फीट ऊपर बना था. 

देखें वीडियो-

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com