क्रिकेटर रोहित शर्मा की शादी के मौके पर धोनी, पत्नी साक्षी और बेटी ज़ीवा संग
नई दिल्ली:
मंगलवार को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की बेटी ज़ीवा के साथ अपनी एक सेल्फी पोस्ट की। यह फोटो इतनी क्यूट थी कि जल्द ही इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट आ गए और लाइक मिलने लगे। मंगलवार को पोस्ट की गई इस सेल्फी को लोगों ने इतना पसंद किया कि 15 घंटों में इसे 198 हजार लाइक मिल गए और इस पर 5300 से ज्यादा कमेंट्स आ गए।
इस तस्वीर में ज़ीवा ब्लैक टॉप और लेपर्ड प्रिंट वाली लैगिंग में बैठी बेहद मासूम और प्यारी लग रही है। एक हाथ से उसने फोन पकड़ा हुआ है और कान पर लगाया हुआ है। उसके बगल में बैठे विराट कोहली कैमरे की ओर देखते हुए फोटो क्लिक कर रहे हैं।
इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कोहली ने लिखा- बेबी ज़ीवा मेरा फोन इस्तेमाल कर रही है और वह यह भी जानती है कि इसे कैसे हैंडल करना है। हाहा बहुत प्यारी...। आप उनकी मासूमियत को देखते हुए सब चीजों से एकदम अलहदा हो जाते हैं। लव इट।
आप खुद ही यह तस्वीर देख लीजिए। आपका दिल भी खुश हो जाएगा।
इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी कैप्टन कूल, हरभजन सिंह और ज़ीवा के साथ एक फोटो ट्वीट की...
इस तस्वीर में ज़ीवा ब्लैक टॉप और लेपर्ड प्रिंट वाली लैगिंग में बैठी बेहद मासूम और प्यारी लग रही है। एक हाथ से उसने फोन पकड़ा हुआ है और कान पर लगाया हुआ है। उसके बगल में बैठे विराट कोहली कैमरे की ओर देखते हुए फोटो क्लिक कर रहे हैं।
इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कोहली ने लिखा- बेबी ज़ीवा मेरा फोन इस्तेमाल कर रही है और वह यह भी जानती है कि इसे कैसे हैंडल करना है। हाहा बहुत प्यारी...। आप उनकी मासूमियत को देखते हुए सब चीजों से एकदम अलहदा हो जाते हैं। लव इट।
आप खुद ही यह तस्वीर देख लीजिए। आपका दिल भी खुश हो जाएगा।
इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी कैप्टन कूल, हरभजन सिंह और ज़ीवा के साथ एक फोटो ट्वीट की...
It was great running into 2 of the greatest #Champions. Captain Kool @msdhoni and @harbhajan_singh.. #ChampionDance pic.twitter.com/fHXgQG5hmD
— Dwayne DJ Bravo (@DJBravo47) March 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Virat Kohli, Virat Kohli Selfie, Dhoni's Daughter Ziva, Viral, विराट कोहली, विराट कोहली सेल्फी, महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा, वायरल