23 अप्रैल को आरसीबी ने सर्वश्रेष्ठ और न्यूनतम स्कोर बनाए. तस्वीर: विराट कोहली
नई दिल्ली:
आईपीएल (IPL) में 23 अप्रैल की तारीख विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बेहद अजीब है. यह तारीख आरसीबी के लिए ऐसी है कि वह इसे याद भी करना चाहती है और हर हार में भूलना भी चाहती है. 23 अप्रैल को आरसीबी ने आईपीएल में सबसे अच्छे दिन देखें हैं और सबसे बुरे भी. ऐसे में इस टीम से जुड़े लोगों के साथ बड़ी दुविधा है कि वे इस दिन को याद रखें या भूल जाएं. यही हालात इस टीम के फैंस के साथ भी हैं. वे इस दिन को याद कर अपनी टीम पर गर्व करें या सबसे खराब प्रदर्शन को किसी बुरे सपने की तरह भूल जाएं. आइए पहले 23 अप्रैल से जुड़े आरसीबी के सबसे अच्छे दिन को याद करते हैं.
23 अप्रैल 2013: इस तारीख को आरसीबी की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन बनाये थे. इस मैच में आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाये थे। यह टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है. इस पारी के दौरान गेल ने टी-20 के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही टी-20 में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. किसी बल्लेबाज़ को यहां तक पहुंचने के लिए धमाकेदार खेल दिखाना होगा. इसके अलावा डिविलियर्स ने 12 गेंदों में 31 रन और दिलशान ने गेल के साथ खेलते हुए 33 रन 36 गेंदों में बनाये थे. इसी मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड और टी-20 का सबसे तेज शतक भी बना था.
23 अप्रैल 2017: IPL-10 के 27वें मैच में गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला हुआ. उम्मीद थी कि दोनों के बीच रोमांचक जंग होगी, लेकिन विराट कोहली के टीम ने 132 रन के आसान से लक्ष्य के सामने घुटने टेक दिए और 82 रन से मैच हार गई. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 131 रन पर बनाए थे. इसके जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर ही सिमट गई, जो आईपीएल इतिहास का सबसे कम टोटल रहा. आरसीबी के इस फ्लॉप शो पर ट्विटर लोगों ने जमकर मजे लिए हैं.
आरीसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका. केदार जाधव ने सबसे अधिक 9 रन बनाए. केकेआर की ओर से नैथन कूल्टर-नाइल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और क्रिस वॉक्स ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया. कूल्टर-नाइल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन दोनों ही टीमों के बीच 34 रनों (17 गेंद) के साथ टॉप स्कोरर रहे.
23 अप्रैल 2013: इस तारीख को आरसीबी की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन बनाये थे. इस मैच में आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाये थे। यह टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है. इस पारी के दौरान गेल ने टी-20 के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही टी-20 में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. किसी बल्लेबाज़ को यहां तक पहुंचने के लिए धमाकेदार खेल दिखाना होगा. इसके अलावा डिविलियर्स ने 12 गेंदों में 31 रन और दिलशान ने गेल के साथ खेलते हुए 33 रन 36 गेंदों में बनाये थे. इसी मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड और टी-20 का सबसे तेज शतक भी बना था.
23 अप्रैल 2017: IPL-10 के 27वें मैच में गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला हुआ. उम्मीद थी कि दोनों के बीच रोमांचक जंग होगी, लेकिन विराट कोहली के टीम ने 132 रन के आसान से लक्ष्य के सामने घुटने टेक दिए और 82 रन से मैच हार गई. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 131 रन पर बनाए थे. इसके जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर ही सिमट गई, जो आईपीएल इतिहास का सबसे कम टोटल रहा. आरसीबी के इस फ्लॉप शो पर ट्विटर लोगों ने जमकर मजे लिए हैं.
**Kohli in dressing room**
— Nabarun D (@NabarunD1) April 23, 2017
Kohli-Finish dis match in 10 overs
Team- Sure captain.
Result:49 all out in 9.4 overs#KKRvRCB#Gambhir@KKRiders
#RCB fan's last night. pic.twitter.com/jabDgcw8Xj
— Kuptaan 🇮🇳 (@Kuptaan) April 24, 2017
#RCB fanzpic.twitter.com/y6n0kUY21g
— Vamsi Power king ⚡ (@dikkala_vamsi) April 24, 2017
#RCBvKKR Unbelievable RCB bowled out on jst 49. Bhai log itni jaldi kahan jana tha thoda or khel lete.. pic.twitter.com/TaWePmk9ft
— Rohit Sharma (@Rohitkaushik306) April 24, 2017
आरसीबी के तीन रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. क्रिस गेल (7), विराट कोहली (0) के अलावा मनदीप सिंह (1) और एबी डिविलियर्स (8) सहित सभी ने निराश किया.RCB announced new toll number:
— Aagam Shah (@aagamgshah) April 23, 2017
70189820250
Inspired from #RCB Batsman!#KKRvRCB
आरीसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका. केदार जाधव ने सबसे अधिक 9 रन बनाए. केकेआर की ओर से नैथन कूल्टर-नाइल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और क्रिस वॉक्स ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया. कूल्टर-नाइल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन दोनों ही टीमों के बीच 34 रनों (17 गेंद) के साथ टॉप स्कोरर रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं