विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं विराट कोहली और जॉनी 'जैक स्पैरो' डेप के हमशक्ल

सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं विराट कोहली और जॉनी 'जैक स्पैरो' डेप के हमशक्ल
सोशल मीडिया ने आखिर अपने 'राम और श्याम' ढूंढ ही निकाले
सत्तर-अस्सी के दशक में हिंदी फिल्में 'हमशक्ल' एंगल के साथ काफी खेला करती थी। इन दिनों ट्विटर और फेसबुक पर ये खेल चल रहा है। सबसे पहले नंबर आता है विराट कोहली का जिनकी अपनी दोस्त अनुष्का के साथ अवार्ड शो और छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लेकिन एक और तस्वीर है उनके हमशक्ल की जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए है। इन महाशय का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन इनकी शक्ल काफी कुछ विराट से मिलती जुलती है। अब ये बल्लेबाज़ी विराट जैसी कर पाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात हो सकती है।



तस्वीर : NDTV / Twitter/@Cricingif

ये तो हुई विराट की बात लेकिन इनके अलावा एक और मशहूर किरदार का हमशक्ल भी भारत में घूम रहा है। ये हैं कैप्टन जैक स्पैरो जो भारत में रिक्शा चला रहे हैं और इनकी एक तस्वीर फेसबुक पर वायरल हो गई है। हो सकता है ये तस्वीर एक बार के लिए कैप्टन जैक स्पैरो का रोल निभाने वाले कलाकार जॉनी डेप्प को भी सकते में डाल दे।


तस्वीर सौजन्य : Facebook/Pirates of the Caribbean / Facebook/Meynell Arora 

सोशल मीडिया पर विषय ट्रेंड होते रहते हैं, फिलहाल हमशक्लों की बारी है, तो विराट और कैप्टन साहब के बाद देखते हैं किसका नंबर आता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैप्टन जैक स्पैरो, पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन, विराट कोहली, ट्विटर, जैक स्पैरो हमशक्ल, विराट कोहली हमशक्ल, फेसबुक, Captain Jack Sparrow, Pirates Of The Carribean, Virat Kohli, Jack Sparrow Lookalike, Virat Kohli Lookalike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com