हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) ने पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में महिलाओं के लिए ऐसी टिप्पणी की थी. जिसके लिए उनको काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (India Vs Australia) में भी उनको बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह टीम इंडिया में विजय शंकर और शुभमन गिल को मौका दिया गया है. इस बयान के बाद बीसीसीआई ने लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या को सस्पेंड कर दिया है और ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस बुला लिया है. इसी विवाद के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने लड़की को UGLY कहा था.
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को बड़ा झटका, आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दौरे पर 2 नए युवाओं ने ली जगह
ये वीडियो आईपीएल के दौरान दौरान का है. उस वक्त आईपीएल में खूब पार्टी हुआ करती थीं और खिलाड़ी जमकर मस्ती करते थे. विराट कोहली उस वक्त नए-नए चर्चा में आए थे. टीम इंडिया में उनकी नई-नई एंट्री हुई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि होस्ट अनूषा डांडेकर विराट से पूछती हैं कि उनकी सबसे क्विक डेट कौन सी थी. जवाब में विराट कोहली ने कहा था- 'मैं एक ब्लाइंड डेट पर गया था. जो 5 मिनट में ही खत्म हो गई थी. मैंने लड़की को देखा और भाग निकला.' जब होस्ट ने पूछा कि भाग क्यों गए. जिसके बाद उन्होंने कहा- 'माफी मांगना चाहता हूं लेकिन वो लड़की UGLY थी.'
हार्दिक पंड्या व केएल राहुल को बीसीसीआई का भारत लौटने का फरमान, दोनों तत्काल प्रभाव से निलंबित
देखें VIDEO:
Virat Kohli calls a girl "ugly" after leaving her stranded on a date.
— Rohit Dennisharma (@DennisCricket_) January 13, 2019
Post your misogyny outrage below. pic.twitter.com/DjLYh4JJym
ऑस्ट्रेलिया के जर्नलिस्ट ने वीडियो को शेयर किया है और विराट कोहली को आड़े हाथों लिया है. विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के कमेंट पर आलोचना की थी. आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत के कुछ दिन बाद कोहली ने कहा उनकी टीम इस तरह के 'व्यक्तिगत नजरिये' का समर्थन नहीं करती है.
सिडनी में कप्तान कोहली ने भी पहले वनडे की पूर्व संध्या पर इन दोनों की टिप्पणियों की निंदा की. उन्होंने इसे अनुचित बताया लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस आलराउंडर पर प्रतिबंध लगने की संभावना से चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यह अच्छा है कि हमारे पास (रविंद्र) जडेजा की तरह का खिलाड़ी मौजूद है जो ऐसी स्थिति में हरफनमौला की भूमिका निभा सकता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं