विज्ञापन

कभी हर कंप्यूटर पर दिखता था ये Wallpaper, जानें कहां है ये जगह और अब कैसा है यहां का नजारा ?

आज से 25 साल पहले विंडोज एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर में यह तस्वीर तो आपने देखी होगी. देखो अब कैसा दिखता है इस जगह का नजारा.

कभी हर कंप्यूटर पर दिखता था ये Wallpaper, जानें कहां है ये जगह और अब कैसा है यहां का नजारा ?
25 साल पहले हर कंप्यूटर पर दिखता था ये Wallpaper

दुनिया टेक्नोलॉजी में बहुत आगे जा चुकी है. एक जमाना था जब घर में कंप्यूटर होना भी बहुत बड़ी बात मानी जाती थी. आज बच्चे-बच्चे के हाथ में मोबाइल है. कंप्यूटर की बात करें तो  साल 2000 में इसके दौर में तेजी आई और उस वक्त कंप्यूटर की स्क्रीन (वॉलपेपर) की  वो तस्वीर, आज भी लोगों की आंखों में बसी हुई है, जिसमें नीला अंबर, सफेद बादल और हरी घास का टीला नजर आता था. कंप्यूटर स्क्रीन पर यह तस्वीर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी के ऑपरेटिंग सिस्टम में देखने को मिलती थी. जानकर हैरानी होगी कि यह तस्वीर कोई एडिटिंग तस्वीर नहीं है, बल्कि जन्नत जैसी दिखने वाली यह जगह दुनिया में वाकई में मौजूद है. आइए जानते हैं 25 साल बाद अब कैसा दिखता है यहां का नजारा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर (Windows XP's Iconic Wallpaper)

इन दिनों सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत वायरल हो रही है और लोग इस तस्वीर को शेयर कर अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं और तस्वीर में दिखने वाले इस खूबसूरत नजारे की तुलना आज के माहौल से कर रहे हैं. इस पुरानी तस्वीर को विंडो एक्सपी सिस्टम वाले कंप्यूटर में वॉलपेपर के तौर पर देखा जाता था. इस तस्वीर का नाम विंडोज एक्सपी ब्लिस था. पीसी वर्ल्ड की मानें तो साल 2001 में कंपनी विंडोज एक्सपी लॉन्च किया था.

किसने क्लिक की थी यह तस्वीर? (Who captured this Picture)
विंडो एक्सपी के इस वॉलपेपर वाली तस्वीर को 1996 में क्लिक किया गया था. इस तस्वीर को फोटोग्राफर चार्ल्स ओ रियर ने साल 1996 में अपने कैमरे में कैद किया था. तस्वीर में दिखने वाला यह नजारा कैलिफोर्निया के सोनोमा काउंटी का है. दरअसल, बारिश की वजह से यहां खूब हरियाली हो गई थी और चार्ल्स जब हाईवे 12 से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर इस जन्नत जैसी जगह पर पड़ी. चार्ल्स नेशनल जियोग्राफिक में काम करते थे और उनकी उम्र उस वक्त महज 25 साल थी. उस वक्त चार्ल्स दुनिया के गिने-चुने फोटोग्राफर में से एक थे, जिन्होंने कार्बिस नाम की एक सर्विस के जरिए इस तस्वीर को डिजिटाइज करवाया और फिर इसका कॉपीराइट लाइसेंस भी लिया. बता दें, उस वक्त बिल गेट्स कार्बिस के मालिक थे.

अब कैसे दिखती ये जगह?  (Windows XP's Iconic Wallpaper Place After 25 Years)
बिल गेट्स को चार्ल्स की यह तस्वीर बहुत पसंद आई और उन्होंने इसे मोटी रकम देकर खरीद लिया. इसके बाद कई सालों तक विंडोज एक्सपी सिस्टम वाले कंप्यूटर में यही तस्वीर सबसे पहेल नजर आती थी. 25 साल बाद अब इस जगह की रौनक कम हो गई है. यहां हरी-हरी घास और चमकता नीला आसमान का नजारा धुंधला पड़ गया है. हालांकि यहां पेड़-पौधे अभी भी कायम हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को लाइक पर लाइक आ रहे हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com