सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. शिकार के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं और वायरल भी होते हैं. कहा जाता है कि तेंदुआ जब हमला करता है तो बड़े से बड़ा जानवर जान बचाने के लिए भाग निकलता है. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जंगल में तेंदुए और मेंढक के बीच जंग (Leopard Vs Frog) देखी गई. आपको लगेगा कि तेंदुए ने मेंढक का शिकार आसानी से कर लिया होगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मेंढक ने हिम्मत दिखाई और तेंदुए से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने पोस्ट किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में मेंढक एक पेड़ के नीचे बैठा रहता है. तेंदुआ उसके पास आता है और उस पर पैर मारने लगता है. तभी मेंढक अपना बड़ा सा मूंह खोल लेता है. तेंदुए तब भी पीछे नहीं हटा, फिर मेंढक हवा में उछलकर उसको मारने की कोशिश करता है. फिर तेंदुए पीछे हो जाता है और दूसरी तरफ निकल जाता है. 18 सेकंड का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
देखें Video:
Times are changing.....
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 21, 2020
Unbelievable fight between a frog & leopard. And see who wins
Science Girl pic.twitter.com/g8kqnBLDcr
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वक्त बदल रहा है. एक मेंढक और तेंदुए के बीच अविश्वसनीय लड़ाई. देखते हैं कौन जीतता है.' इस वीडियो को उन्होंने 21 मई की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 1.4 हजार व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...
Size doesn't matter....proved
— NiteshRunning (@Nitesh9999) May 21, 2020
Could it be because the leopard thought the frog might be poisonous or it was just playing?
— Vinit Deshpande (@VinitDeshpande5) May 21, 2020
Doesnt look like an adult leapord. Its still learning the ways of the world.Thats probably why it was trying to figure what that frog was,I suppose.
— EnTuluPaatherpe (@TuluverEnkulu) May 21, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं