कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के प्रभाव को कम कर करने के लिए हर तरफ लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. और इस लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए लोग अपने घर में बंद हैं. लेकिन इतने समय तक घर में बंद रहने के कारण लोग ऊब गए है, जिसके कारण घर में बंद लोगों के पास बस एक ही सहारा बचा है वह है सोशल मीडिया (Social Media).खासकर घर में बंद ऐसे लोग जिनके पास जॉब नहीं वह खुद को इंटरटेन करने के लिए वीडियो बनाते हैं या सोशल मीडिया के जरिए खुद को इंटरटेन करते हैं.
ब्रिटेन (US) के ब्रिगटन (Brighton) की रहने वाली निकोल पार्कर (Nicole Parker) लॉकडाउन के दौरान घर में ऊब जाने के बाद अपना मन बहलाने के लिए वाइन पीते हुए इंस्टाग्राम का फिल्टर यूज कर रहीं थी लेकिन तभी उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला और इस वीडियो ने धमाल मचा दिया. आइए जानते हैं आखिर क्या खास है इस वीडियो में.
निकोल सोफा पर बैठकर हाथ में वाइन पीते हुए इंस्टाग्राम का फिल्टर का यूज करते chesse बनाने की कोशिश करती है. तभी हाथ में लिया गिलास की पूरी वाइन उनके मुंह पर गिर जाती है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि निकोल इंस्टाग्राम का यूज करते हुए सोफे पर लेटकर वाइन पीते हुए नजर आ रही हैं और फिर...
बता दें कि एक हफ्ते पहले शेयर किया गया इस वीडियो को फेसबुक पर अबतक 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 80,000 'शेयर' और 1 लाख से अधिक लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं.
लोगों ने इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट किये हैं:-
एक व्यक्ति ने लिखा इस वीडियो को देखने के बाद मूड बन गया. एक ने लिखा इस वीडियो को देखने के बाद मैं इतनी बार हंसा हूं. वहीं एक यूजर्स ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में ऐसी वीडियो को हम तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया.
वहीं बज़फ़ीड न्यूज़ से बात करते हुए, निकोल ने बताया कि: "मैं सोफे पर आराम करते हुए अपनी फेवरेट वाइन मालबेक पी रही थी, जोकि मेरा पसंदीदा वाइन है और तभी वाइन मेरे चेहरे पर गिर गई. निकोल बताती हैं कि उन्होंने इस वीडियो को पहले अपने दोस्तों को व्हाट्सअप किया था , दोस्तों ने कहा कि इसे सोशल मीडिया पर शेयर करो वायरल हो जाएगा तभी उन्होंने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया. जहां यह वीडियो वायरल हिट बन गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं