विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

लड़की के बर्थडे पर पापा ले आए पुराने ज़माने का Cake Cutter, तो लड़की ने ऐसे काटा केक, लोग बोले- ‘ये कहां मिलेगा’ ?

क्या आपने कभी पुराने ज़माने (Old Fashioned) का केक कटर (Cake Cutter) देखा है ? हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुराने दिनों में केक काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केक कटर को दिखाया गया है.

लड़की के बर्थडे पर पापा ले आए पुराने ज़माने का Cake Cutter, तो लड़की ने ऐसे काटा केक, लोग बोले- ‘ये कहां मिलेगा’ ?
लड़की के बर्थडे पर पापा ले आए पुराने ज़माने का Cake Cutter, तो लड़की ने ऐसे काटा केक

क्या आपने कभी पुराने ज़माने (Old Fashioned) का केक कटर (Cake Cutter) देखा है ? हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुराने दिनों में केक काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केक कटर को दिखाया गया है. टिकटॉक यूजर fit_mentally_first ने वीडियो को चीनी वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दरअसल, टिकटॉक यूजर के पिता ने एक स्टोर से केक कटर खरीदा. उपकरण की मदद से, जो वास्तव में काफी सुविधाजनक है, लड़की ने एक केक काटा और अपने फैंस और फॉलोअर्स को केक-कटर का इस्तेमाल करके दिखाया.

उसने अपने पोस्ट में लिखा, "चलो मेरे पिताजी के जन्मदिन का केक पुराने जमाने के केक कटर से काटते हैं, जो हमें थ्रिफ्ट स्टोर पर मिला था."

उसने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, टिकटॉक पर इस वीडियो को अबतक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. मुझे लगा कि मैं इसे यहां अच्छी तरह से पोस्ट करूंगी."

देखें Video:

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, "यह बहुत संतोषजनक है," एक अन्य यूजर ने कहा, "यह बहुत अच्छा लग रहा है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: