बेंगलुरु ट्रैफिक जाम (Bengaluru traffic jams) की कहानियां इंटरनेट के लिए कोई नई बात नहीं हैं. लेकिन यह शहर नई-नई घटनाओं से लोगों को आश्चर्यचकित करने में कभी असफल नहीं होता है, जो साबित करता है कि कैसे देश के हर कोने से लोग अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए यहां आए हैं.
पीक आवर्स के दौरान बेंगलुरु मेट्रो (Bengaluru metro) के अंदर की स्थिति को कैद करने वाले एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और इसकी तुलना मुंबई की प्रसिद्ध लोकल ट्रेनों से की जा रही है. 6-सेकंड लंबी क्लिप में मेट्रो यात्रियों से खचाखच भरी हुई दिखाई दे रही है, जिसमें चढ़ने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है.
देखें Video:
What happened to #Bengaluru #Bangalore? I used to travel to my office in Marathahalli from Koramangala in 30 minutes & same duration to come back home during peak hours of traffic! Now, it seems the traffic congestion has increased 10 folds! https://t.co/3zqKOYcv2T
— Zeppelin Luwang (@MeiteiHindu003) October 26, 2023
अपलोड होने के बाद से यह वीडियो वायरल हो गया है, जिससे चर्चा शुरू हो गई है और बेंगलुरु की मेट्रो और मुंबई की लोकल ट्रेनों के बीच तुलना होने लगी है. वीडियो को अबतक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो पर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं. जहां कुछ लोग इसे प्रासंगिक मानते हैं और मुंबई की भीड़ भरी ट्रेनों की याद दिलाते हैं, वहीं अन्य इसे अपर्याप्त बुनियादी ढांचे से उत्पन्न चुनौतियों के प्रतिबिंब के रूप में देखते हैं. बेंगलुरु, जिसे अक्सर भारत की सिलिकॉन वैली कहा जाता है, यहां तेजी से शहरीकरण और जनसंख्या वृद्धि देखी गई है, जिससे इसकी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर दबाव बढ़ गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं