इंटरनेट की दुनिया में यूं तो रोजाना ही कई वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख आदमी अंदर तक बुरी तरह हिल जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही खतरनाक घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ब्रिटेन (UK) के वोरस्टरशायर (Worcestershire में एक चीते ने बच्चे पर झपटने की कोशिश की. यह डरावना नजारा बेवडले के वेस्ट मिडलैंड्स सफारी पार्क में 'चीता सफारी लॉज' में रिकॉर्ड किया गया था, इसे देखकर बहुत से लोग पलभर के लिए घबरा गए.
अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में देख सकते हैं कि ओटो (Otto) नाम का बच्चा सफारी लॉज के एक कमरे में फर्श पर घुटनों के बल टहल रहा है. लेकिन कुछ सेकंड्स बाद ही एक चीता तेजी से बच्चे पर झपटने की मशक्कत करता है, लेकिन शुक्र ये रहा कि उसके और बच्चे के बीच कांच की एक पारदर्शी दीवार है. जिससे चीता टकराने के बावजूद भी बच्चे तक नहीं पहुंचता.
यहां देखिए वीडियो-
डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, ओटो के पिता बेन मिलर (Ben Miller) ने इस डरावने नजारे को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किराए पर लिए गए सफारी लॉज में मेरा बेटा फर्श पर घुटनों के बल चल रहा था. उसे अंधेरे में उसे लगा कि वहां कुछ है. जब वो खिड़की से बाहर देख ही रहा था कि तभी तेजी से एक चीता निकलकर आया और कांच से टकरा गया. गनीमत ये रही कि कांच मजबूत था.
ये भी पढ़ें: 18 साल के लड़के ने मछली पकड़ कमाएं लाखों रुपये, महज 20 मिनट में चमकी किस्मत
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि अगर कांच टूट जाता तो यकीनन कुछ भी हो सकता था, शुक्र रहा कि ऐसा नहीं हुआ. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे वाकये जब अचानक से घटते हैं तो हर कोई सहम जाता है. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर भी किया है.
ये भी देखें: देखें : बॉर्डर पुलिस के जवान कैसे मुश्किल हालातों में लेते हैं ट्रेनिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं