विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

Royal Enfield से फर्राटा भरता दिखा 4 साल का बच्चा, Video ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

जिस बाइक को संभालना कई युवाओं के लिए मुश्किल होता है, उसे बखूबी बैलेंस कर बड़े ही आराम से स्माइल करते हुए चला रहा है यह नन्हा सा बच्चा. यकीन न हो तो खुद देख लें वीडियो.

Royal Enfield से फर्राटा भरता दिखा 4 साल का बच्चा, Video ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
4 साल के छोटे से बच्चे ने चलाई भारी भरकम बाइक, वीडियो देख घूमा यूजर्स का सिर.

4 Year Old Rides Royal Enfield In Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर बाइक चलाते हुए स्टंट करते लोगों का वीडियो सामने आता रहता है, जिसे लोग पसंद भी करते हैं, लेकिन हाल में शेयर हुए एक वीडियो (Viral Video) में जो नजारा दिखाई दे रहा है, वो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. वीडियो में एक नन्हा सा बच्चा एक भारी-भरकम बाइक (Royal Enfield Classic 350) चलाता दिखाई दे रहा है, जिस बाइक को संभालना कई वयस्कों (Youngest Rider) के लिए भी मुश्किल होता है, उसे बखूबी बैलेंस कर बच्चा बड़े ही आराम से स्माइल करते हुए चला रहा है.

आसानी से बाइक की सवारी करता बच्चा (Kerala Boy Rides Royal Enfield)

tranz__moto_hub नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में महज 4 साल का यह बच्चा बड़े ही आराम से बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है. छोटा सा ये बच्चा रॉयल एनफील्ड बाइक चलाते हुए नजर आ रहा है, जबकि उसके पिता को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार उसे गाइड करते और उसके पीछे-पीछे जाते देखा जा सकता है. वह अपने चेहरे पर बड़ी सी स्माइल के साथ जितनी आसानी से सवारी करता है, उसे देखकर लोग दंग है. बच्चा सिर पर हेलमेट पहने हुए है और वह राइडर्स वाली आउटफिट में एकदम परफेक्ट स्टाइल में नजर आ रहा है. यह वीडियो वायरल जरूर हो रहा है, लेकिन हम ऐसी चीजों को बढ़ावा देने के खिलाफ हैं. छोटे बच्चों के साथ ऐसा रिस्क लेना खतरनाक साबित हो सकता है.

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- पहले सही उम्र में आने दें

वीडियो पर ढाई लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग मिले-जुले कमेंट (Motorcycle Joy ride) भी कर रहे हैं. कोई इतने छोटे बच्चे के साथ ऐसा रिस्क लेने को अनुचित बता रहा है, तो कोई बच्चे की प्रतिभा की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'वाह दुर्लभ प्रतिभा.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'पहले बच्चे को बड़ा तो होने दो.' तीसरे ने बच्चों के माता-पिता को सावधान करते हुए लिखा, 'बच्चों को मशीन के बारे में सब कुछ सिखाएं और कैसे उन्हें हल्के में न लें.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'उसे समझाएं कि गाड़ी चलाने की सही उम्र क्या है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com