यूं तो सोशल मीडिया पर एकई हैरत कर देने वाले वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आज भी एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लग गई है. ये वीडियो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर के बाहर का है. बुलेट में जोरदार धमाका होने के कारण लोग हैरान हो गए. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस पर बहुत ही ज्यादा रिएक्ट कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
కసాపురంలో బుల్లెట్ బండి మైసూరు నుండి కసాపురం కు నాన్ స్టాప్ గా వచ్చినందుకు పేలిపోయింది #guntakal #RoyalEnfield #Bullet #bike #fire #ACCIDENT #RoyalsFamily #RoyalEnfield pic.twitter.com/GGaRAnCY5x
— Allu Harish (@AlluHarish17) April 3, 2022
वायरल वीडियो को देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि लोगों को इस वीडियो ने कैसे दहला दिया है. ये वीडियो एक नई रॉयल एनफील्ड बुलेट से हुए धमाके का है. जानकारी के मुताबिक इस नई बुलेट को खरीदने के बाद 387 किमी चलाकर पूजा कराने के लिए आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर लाया गया था. इस बाइक के मालिक का नाम रविचंद्रा है.
बुलेट में अचानक आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. पहले तो लोगों को लगा कि कोई बम धमाका है, मगर बाद में हालत को संभाल लिया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा शेयर किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं