
जयपुर के कॉफी कैफे डे में दिखा कॉकरोच.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जयपुर के कैफे कॉफी डे में कॉकरोच देखकर वीडियो लगाने लगा ग्राहक
शॉप कर्मचारी ने ग्राहक को जड़ा जोरदार तमाचा
ग्राहक ने कॉकरोच देखक सामान लौटाने को भी कहा था
@CafeCoffeeDay @inconsumerforum @consaff @jagograhakjago A big slap to consumer and consumerism.#bhaagograhakbhago pic.twitter.com/eQQymkR5ad
— Nikhil Anand Singh (@nikhilanand88) March 25, 2017
बताया जा रहा है कि अर्पण वर्मा को जयपुर के कॉफी शॉप में रेफ्रिजरेटेड काउंटर में रखे फूड के आसपास कई कॉकरोच दिखाई पड़ते हैं. वह यह बात दुकान कर्मचारी को बताते हैं और अपना ऑर्डर लौटाने को कहते हैं.
कॉफी शॉप का कर्मचारी अर्पण की शिकायत को नजरअंदाज कर फ्रिज में से खाने-पीने के सामानों को देते रहते हैं. अर्पण दोबारा ऑर्डर लौटाने को कहते हैं. इस बात पर कर्मचारी को गुस्सा आ जाता है और वह उसे बाहर जाने को कहता है. अर्पण का आरोप है कि कर्मचारी उसके साथ गाली-गलौच भी करते हैं. इसके बाद अर्पण अपने मोबाइल से कॉकरोच का वीडियो बनाने लगते हैं. इस बात से नाराज होकर महिला कर्मचारी काउंटर से बाहर आती है और अर्पण को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वायरल वीडियो, कॉकरोच, जयपुर, थप्पड़ मारना, Viral Video, Cockroach, Coffee Cafe Day, Jaipur, Slap, कैफे कॉफी डे