सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगलों के मजेदार वीडियो काफी वायरल होते हैं. आपने सोशल मीडिया पर शेर, हाथी और बंदरों के मजेदार वीडियो देखे होंगे. इसी कड़ी में आज हाथी का एक और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. हाथी जब भूखा होता है तो वो खाने की तलाश के लिए कुछ भी कर सकता है. इस बार एक भूखा हाथी (Elephant) पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता दिखा. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी पेड़ की तरफ देखता है और उस पर चढ़ने की कोशिश करने लगता है. वो अपने दो पैर पेड़ पर रखता है और दो पैरों पर खड़े होकर पेड़ की डाली तोड़ लेता है. फिर वापिस नीचे आकर अपना पेट भरता है. इस प्यारे से वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 11 मई को शेयर किया था.
देखें Video:
A rare tree climbing elephant moment to cherish pic.twitter.com/uLN13jfDr1
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 11, 2020
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पेड़ पर चढ़ते हाथी का दुर्लभ वीडियो...' इस वीडियो के अब तक 9 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Awesome! Have witness this in #Zimbabwe, #Mana Pools National park pic.twitter.com/fYb3BWoa2c
— Bishow Parajuli (@BishowParajuli) May 11, 2020
Beautiful
— Sidhu Darbara Singh (@SidhuDarbaraSi3) May 11, 2020
And the tree came crumbling after
— As the Crow Cries (@iCrowCries) May 11, 2020
Really It's a Rare Moment to Capture
— CA R K Inani (@Carajeevinani) May 11, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं