अभी देश में शादियों का मौसल चल रहा है. ऐसे में ख़ुशी के मौके पर लोग डांस करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. शैदी के मौके पर घर के सभी सदस्य आपस में मिल कर डांस करते हैं. जो काफी मज़ेदार और दिल को छू लेने वाला होता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक दादी और पोते की जोड़ी धमाल मचाते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो में दादी नागिन बनी हुई है और पोता बीन बजा रहा है. जो भी ये वीडियो देख रहा है उसका दिल गदगद हो जा रहा है. हालांकि, ये वीडियो 3 साल पुराना है, मगर सोशल मीडिया पर लोग इसे अभी भी देख रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कैसे दादी-पोते की जोड़ी धमाल मचा रही है. लोग इस डांस को देखने के बाद कह रहे हैं कि वाकई में जबर्द्सत जोड़ी है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को यूट्यूब पर Anshul yadav shikohabad नाम के यूज़र ने अपलोड किया है. इसे अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं लाखों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. इस वीडियो को देखने के बाद वाकई में बहुत ज्यादा मजा आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं