IPS अधिकारी अरुण बोथरा (Arun Bothra) ने ट्विटर पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. सड़क किनारे खड़ी कार के ऊपर एक बड़ा सा पत्थर गिर गया, जिससे कार पिचक (Car Was Smashed By A Boulder) गई. उस दौरान कार में कोई मौजूद नहीं था. बाथरा ने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि ड्राइवर लकी था या अन लकी. कई लोगों को लगा कि यह घटना अशुभ है, लेकिन कई लोगों ने इसे भाग्यशाली भी माना कि चालक दुर्घटना से बच गया.
वीडियो में ड्राइवर को एक सड़क के किनारे वॉशरूम ब्रेक लेते हुए दिखाया गया है, जिसने कार को सड़क किनारे लगाई थी. जैसे ही वो टॉयलेट करने लगा, तभी पास में से एक ट्रक बड़े पत्थर लेकर जा रहा था. कार के पास आकर ट्रक में से एक पत्थर बाहर निकला और सीधे कार के ऊपर गिरा. पत्थर ने विंडशील्ड को चकनाचूर कर दिया और कार को पिचका दिया, जिसको देख ड्राइवर घबरा गया और हादसे को देखता रह गया.
अगर शख्स वॉशरूम के लिए नहीं रुकता तो यह हादसा टल जाता. रुककर भी वो अंदर बैठा रहता तो जान को नुकसान हो सकता था. ऐसे में आईपीएस अरुण बोथरा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लकी या अन-लकी.'
देखें Video:
Lucky or Unlucky? pic.twitter.com/mNp6AvoAks
— Arun Bothra (@arunbothra) July 14, 2020
इस वीडियो को उन्होंने ट्विटर पर 14 जुलाई को शेयर किया था, जिसके अब तक 37 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.
Obviously unlucky! If he didn't go out to pee he wouldn't have stayed there on the road with his car
— BABU RAO (@laapaisadepaisa) July 14, 2020
Lucky. गाड़ी तो और आ जाएगी, इंसान दुबारा नहीं आते।
— Dr.Chayanika Uniyal Panda (@dr_chayanika) July 14, 2020
Both, as it depends on context. Lucky for the animate object (human). Unlucky for the inanimate object (car).
— Jit Mukherjee (@Jit_Mukherje) July 14, 2020
is a classic example why a half-truth is considered more damaging than a lie.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं