
यह तस्वीर फेसबुक पर Tech Insider के पेज से ली गई है
सड़के तो आपने कई देखी होंगी लेकिन ये एक अलग किस्म की कॉन्क्रीट सड़क है जो पानी को ऐसे पीती है मानो शायद जन्म जन्म से प्यासी हो। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसे कॉन्क्रीट रोड को दिखाया जा रहा है जो पानी को तुरंत अपने अंदर सोख लेती है।
नीचे मौजूद एक छोटी सी क्लिप दिखाती है कि किस तरह यह सड़क पानी को फोम की तरह सोख लेती है और एक मिनट में ये करीब 880 गैलन पानी गटक जाती है।
दरअसल इस सड़क के सबसे ऊपर Topmix Permeable है जिसमें छोटे छोटे छेद है और जिसकी सतह पानी सोखने वाली है। अब सवाल है कि यह 'प्यासी' सड़क हमारे किस काम की?
डामर से ज्यादा ठंडा रहती है
यह शहरी इलाकों में बाढ़ को रोक सकती है और क्योंकि पानी रोड पर जमा नहीं होता इसलिए गिरने, फिसलने या ऐसी कोई और दुर्घटना का डर भी नहीं रहता। साथ ही यह आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले डामर से ज्यादा ठंडी रहती है और गर्म मौसम के लिए एकदम उपयुक्त।
यहां तक की यह पानी ज़ाया भी नहीं होता क्योंकि कॉन्क्रीट रोड के अंदर जाते ही यह ग्राउंड वॉटर टेबल में दाखिल हो जाता है। इस वीडियो में काफी अच्छे से इस रोड के फायदे को समझाया गया है, शायद इसलिए भी फेसबुक पर इसे 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। आप भी इस वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए और कुछ समझ न आए तो नीचे कमेंट बॉक्स तो है ही।
नीचे मौजूद एक छोटी सी क्लिप दिखाती है कि किस तरह यह सड़क पानी को फोम की तरह सोख लेती है और एक मिनट में ये करीब 880 गैलन पानी गटक जाती है।
दरअसल इस सड़क के सबसे ऊपर Topmix Permeable है जिसमें छोटे छोटे छेद है और जिसकी सतह पानी सोखने वाली है। अब सवाल है कि यह 'प्यासी' सड़क हमारे किस काम की?
डामर से ज्यादा ठंडा रहती है
यह शहरी इलाकों में बाढ़ को रोक सकती है और क्योंकि पानी रोड पर जमा नहीं होता इसलिए गिरने, फिसलने या ऐसी कोई और दुर्घटना का डर भी नहीं रहता। साथ ही यह आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले डामर से ज्यादा ठंडी रहती है और गर्म मौसम के लिए एकदम उपयुक्त।
यहां तक की यह पानी ज़ाया भी नहीं होता क्योंकि कॉन्क्रीट रोड के अंदर जाते ही यह ग्राउंड वॉटर टेबल में दाखिल हो जाता है। इस वीडियो में काफी अच्छे से इस रोड के फायदे को समझाया गया है, शायद इसलिए भी फेसबुक पर इसे 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। आप भी इस वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए और कुछ समझ न आए तो नीचे कमेंट बॉक्स तो है ही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं