कोरोनावायरस (CoronaVirus) के कारण भारत सहित कई देशों ने खुद को पूरी तरह से लॉकडाउन (LockDown) कर लिया है. हर तरफ 'सोशल डिस्टेंसिंग' (Social Distancing) की बात कही जा रही है लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया लोगों के बीच ऐसा सूत्रधार का काम कर रहा है जिसके जरिए लोग एक दूसरे से कनेक्ट कर रहे हैं या आप पूरे दिन इसका इस्तेमाल करके खुद का मनोरंजन भी कर लेते हैं. जी हां ऐसे खौफ वाले माहौल के बीच हम आपके मनोरंजन के लिए ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान तो जरूर आ जाएगी. आइए जानते हैं आखिर क्या खास है इस वीडियो में जिसकी वजह से शेयर होने के कुछ ही देर बाद इस वीडियो के व्यूज लाखों में हो गए.
इस को 'कोलबी कॉलेज' के प्रोफेसर कैरी लेवन ने शेयर किया है, वीडियो में उनकी छोटी सी बेटी अपने कुत्ते 'ओटिस' के साथ डांस करती हुई दिख रही है. इस वीडियो में कुत्ता, बच्ची को पकड़कर कमरे के चारों तरफ घूमते हुए डांस कर रहा है. बच्ची और कुत्ता का यह प्यारा सा वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और कई लोगों ने देखने के बाद कमेंट भी किये है.
In case you need to smile...my daughter dancing with our pup Otis pic.twitter.com/rhNwP1H6gW
— carrie levan (@LevanCarrie) March 17, 2020
बताते चले कि यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो गया है. इस वीडियो को अबतक 5 मिलियन से अधिक बार देखा चुका है साथ ही इसे 3 लाख 'लाइक' भी मिल चुके हैं.
एक यूजर्स ने लिखा है कि इस शानदार वीडियो को हमारे साथ शेयर करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
How cute! Are you sure Otis isn't a bear? @GeneralGCuster
— Julia Nelson (@TheJuliaNelson) March 18, 2020
Otis AND your daughter are adorable.
— Kristi Kho (@firefly909) March 18, 2020
This dog even seems genuinely happy, as if these two have been rehearsing for weeks now. This is awesome!
— ᴀᴜsᴛɪɴᴡᴇsᴛᴍᴏᴏʀᴇ (@Mr_Westmoore) March 18, 2020
On a side note, what breed of human, I mean, dog is Otis?
He did go as Chewbacca for Halloween when he was still a wee pup...here he is with my son "Han Solo" pic.twitter.com/nm6uLhIEPf
— carrie levan (@LevanCarrie) March 17, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं