विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2018

जंगल के सांस लेने का वीडियो हुआ था VIRAL, अब सच्चाई आई सामने

Canada के एक जंगल में ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. कनाडा के क्यूबेक जंगल में अजीबीगरीब चीज देखी गई. अचानक जंगल सांस लेने लगा.

जंगल के सांस लेने का वीडियो हुआ था VIRAL, अब सच्चाई आई सामने
Canada के एक जंगल में ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. कनाडा के क्यूबेक जंगल में अजीबीगरीब चीज देखी गई. अचानक जंगल सांस लेने लगा. ऐसा हम नहीं, ट्वीटर पर यूजर्स कह रहे हैं. जंगल में अचानक धरती हिलने लगी. धरती ऐसे हिल रही थी जैसे जंगल सांस ले रहा हो. जिस शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया वो भी हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर लाखों लोग भी हैरान रह गए. उन्होंने भी कह दिया कि सच में जंगल सांस ले रहा था. इस वीडियो को ट्विटर पर डेनियल हॉलैंड ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'क्यूबेक जंगल की धरती अचानक सांस लेने लगी.' लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आ चुकी है. 

बीच सड़क पर हंस-हंसकर बातें कर रही थीं महिलाएं, जमीन खिसकी और जा गिरीं अंदर, देखें VIDEO

Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, ये क्लिप क्यूबेक के Sacre-Coeur की है. असल में ये हवा की वजह से भ्रम पैदा कर रहा है. उस वक्त तेज हवा चली, जिससे पेड़ और ऊपरी सतह हिलने लगी. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि जब आंधी चलती है तो धरती नम हो जाती है, जो मिट्टी के एकजुटता को कम कर देता है. पूरे जंगल में जब तेज हवा चलती है तो पेड़ की जड़, टहनियां और तना हिलने लगता है जिससे हिलने लगता है.

मुंबई में Chris Gayle देर रात कर रहे थे पार्टी, पुलिस पहुंची तो चला ऐसा ड्रामा

देखें VIDEO:
 
जंगल का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 20 अक्टूबर को अपलोड किया गया था. अब तक इस वीडियो को 28 हजार रि-ट्वीट्स और 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. लोग समझ रहे हैं कि जंगल वाकई सांस ले रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com