नई दिल्ली:
'सात अजूबे इस दुनिया में, आठवीं अपनी जोड़ी... तोड़े से भी टूटे न, ये धरम वीर की जोड़ी...'
'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे...'
हिन्दी फिल्मों ने दोस्ती को बहुत बार सबसे कीमती, सबसे करीबी रिश्ता बताया है, और दोस्त सचमुच ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाते हैं, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता... इसी हफ्ते फेसबुक पर एक ऐसा वीडियो हमारी नज़र में आया, जिसने 'धरम वीर' और 'जय वीरू' की दोस्ती के रंगों को भी फीका कर डाला...
26 जून को जोलिन पेट हाउस (JoLinn Pet House) के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया यह वीडियो अब तक 27 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और इसमें दिखाई दे रहे दोस्त हैं एक प्यारी-सी बिल्ली, और उसका वैसा ही प्यारा-सा दोस्त एक पिल्ला... वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिल्ली अपने दोस्त के पास पहुंचने के लिए कुछ भी कर गुज़रने पर आमादा है... वीडियो का अंत भी सुखद है, और कांच की 'जेल' में बंद बिल्ली आखिरकार अपने दोस्त की बांहों में पहुंच ही जाती है...
ताइवान के ताइपेई शहर में स्थित जोलिन पेट हाउस में शूट किए गए इस वीडियो में बिल्ली और पिल्ला कांच से बने अपने-अपने बक्से में हैं... पिल्ला पूरी तरह आराम फरमाने के मूड में दिख रहा है, लेकिन बिल्ली कुछ करने की तैयारी में है... अचानक बिल्ली छलांग लगाकर कांच की दीवार पर चढ़कर लटक जाती है... ऐसा लगता है, जैसे वह 'जेल' तोड़कर भागने की कोशिश कर रही है, लेकिन तभी पिल्ला भी जागकर अपनी 'जेल' के किनारे पर पहुंचकर उछलने लगता है...
बस, फिर क्या था... कुछ ही सेकंड बाद बिल्ली के इरादे साफ-साफ समझ आ जाते हैं, जब वह अपनी दिशा बदल लेती है, और अपने दोस्त वाली जेल में ही कूद जाती है... अपनी 'जेल' से दोस्त की 'जेल' तक पहुंचने में बिल्ली को जो कुछ सेकंड का वक्त लगा, उस पूरे वक्त में पिल्ला भी पूरे उत्साह से अपने पंजों पर खड़ा होकर अपनी सहेली के चेहरे को चाट-चाटकर उसका उत्साह बढ़ाता रहा...
...और फिर अंत में, जब बिल्ली अपने दोस्त वाली 'जेल' में पहुंच जाती है, तब उसके स्वागत के लिए पिल्ले का जोश और दोस्त के लिए अपनापन देखते ही बनता है, जिसे आप खुद ही देखें, तो बेहतर होगा...
'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे...'
हिन्दी फिल्मों ने दोस्ती को बहुत बार सबसे कीमती, सबसे करीबी रिश्ता बताया है, और दोस्त सचमुच ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाते हैं, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता... इसी हफ्ते फेसबुक पर एक ऐसा वीडियो हमारी नज़र में आया, जिसने 'धरम वीर' और 'जय वीरू' की दोस्ती के रंगों को भी फीका कर डाला...
26 जून को जोलिन पेट हाउस (JoLinn Pet House) के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया यह वीडियो अब तक 27 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और इसमें दिखाई दे रहे दोस्त हैं एक प्यारी-सी बिल्ली, और उसका वैसा ही प्यारा-सा दोस्त एक पिल्ला... वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बिल्ली अपने दोस्त के पास पहुंचने के लिए कुछ भी कर गुज़रने पर आमादा है... वीडियो का अंत भी सुखद है, और कांच की 'जेल' में बंद बिल्ली आखिरकार अपने दोस्त की बांहों में पहुंच ही जाती है...
ताइवान के ताइपेई शहर में स्थित जोलिन पेट हाउस में शूट किए गए इस वीडियो में बिल्ली और पिल्ला कांच से बने अपने-अपने बक्से में हैं... पिल्ला पूरी तरह आराम फरमाने के मूड में दिख रहा है, लेकिन बिल्ली कुछ करने की तैयारी में है... अचानक बिल्ली छलांग लगाकर कांच की दीवार पर चढ़कर लटक जाती है... ऐसा लगता है, जैसे वह 'जेल' तोड़कर भागने की कोशिश कर रही है, लेकिन तभी पिल्ला भी जागकर अपनी 'जेल' के किनारे पर पहुंचकर उछलने लगता है...
बस, फिर क्या था... कुछ ही सेकंड बाद बिल्ली के इरादे साफ-साफ समझ आ जाते हैं, जब वह अपनी दिशा बदल लेती है, और अपने दोस्त वाली जेल में ही कूद जाती है... अपनी 'जेल' से दोस्त की 'जेल' तक पहुंचने में बिल्ली को जो कुछ सेकंड का वक्त लगा, उस पूरे वक्त में पिल्ला भी पूरे उत्साह से अपने पंजों पर खड़ा होकर अपनी सहेली के चेहरे को चाट-चाटकर उसका उत्साह बढ़ाता रहा...
...और फिर अंत में, जब बिल्ली अपने दोस्त वाली 'जेल' में पहुंच जाती है, तब उसके स्वागत के लिए पिल्ले का जोश और दोस्त के लिए अपनापन देखते ही बनता है, जिसे आप खुद ही देखें, तो बेहतर होगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिल्ली-कुत्ते की दोस्ती, बिल्ली-कुत्ते का प्यार, वायरल वीडियो, फेसबुक वीडियो, करीबी दोस्त, जोलिन पेट हाउस, Dog-cat Friendship, Dog-cat Affection, Viral Video, JoLinn Pet House, Facebook Video