विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के चेहरे से मिलता है इस कुत्ते का कान, फोटो वायरल

कुत्ते के कान में इंफेक्‍शन था. रॉबिन्‍सन ने उसके कान की फोटो लेकर जानवरों के डॉक्‍टरों को भेज दी. फिर क्‍या था फोटो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई.

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के चेहरे से मिलता है इस कुत्ते का कान, फोटो वायरल
'चीफ' के कान की यही फोटो वायरल हो रही है
नई द‍िल्‍ली: जेड रॉबिन्‍सन के पालतू कुत्ते 'चीफ' की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. कुत्ते के कान में इंफेक्‍शन था. रॉबिन्‍सन ने उसके कान की फोटो लेकर जानवरों के डॉक्‍टरों को भेज दी. फिर क्‍या था फोटो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई. दरअसल, 'चीफ' के कान में एक सिस्‍ट था जो कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प के चेहरे से काफी कुछ मिलता जुलता है. सबसे पहले जेड के दोस्‍त ने उन्‍हें इसके बारे में बताया. जेड को यकीन नहीं हुआ और उन्‍होंने फोटो को ऑनलाइन पोस्‍ट कर दिया. फोटो देखने के बाद जेड के सभी दोस्‍तों ने एक सुर में राय दी कि फोटो ट्रम्‍प की शक्‍ल से काफी मेल खाती है. 

एक और सेलीब्रिटी ने साधा डोनाल्‍ड ट्रंप पर निशाना

इंग्‍लैंड की रहने वाली जेड रॉबिन्‍सन ने बीबीसी को बताया, 'यह फोटो तब ली गई जब चीफ सो रहा था. चीफ को यह बिलकुल भी पसंद नहीं कि कोई उसके कान के अंदरूनी हिस्‍से को ज़रा भी छुए. मैंने इसे फोटो को कम से कम 20 बार जूम-इन और जूम-आउट करके देखा होगा, लेकिन मुझे डोनाल्‍ड ट्रम्‍प कहीं नजर नहीं आए. लेकिन मेरे उस दुष्‍ट दोस्‍त ने सबसे पहले इस बात को कहा कि फोटो ट्रम्‍प के चेहरे से मिलती है.' 

बाल नरेंद्र मोदी दिखे ‘चाय बेचते हुए’ तो फोटो हो गई वायरल!

बहरहाल, अपने प्‍यारे डॉगी को इंटरनेट पर मिल रहे इस फेम से जेड काफी खुश हैं. और तो और वह एक ऑनलाइन पेज बनाकर 'चीफ' के इलाज के लिए पैसे जुटा रही हैं. उनके मुताबिक, 'इंटरनेट में काफी नेगेटिविटी है और मेरे लिए यह ऐसी छोटी बात है जिससे मुझे खुशी मिली. मुझे यह जानकर अच्‍छा लग रहा है कि 'चीफ' की वजह से दूसरे लोगों को भी हंसने का मौका मिला. फिर चाहे वह उसका कान ही क्‍यों न हो.' 

इंटरनेट पर चीफ के कान की इस तस्‍वीर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है:

1. 2. 3. 4. 5. 6. VIDEO: ट्रम्‍प की जीत की क्‍या वजह रही

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com